जयपुर. आगामी 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. राजस्थान सुर वीरों की धरती है. राजस्थान की देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान है और वह पहचान यहां की संस्कृति पर्यटन को लेकर है. राजस्थान स्थापना दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. पूनिया ने कहा कि 'राजस्थान' जहां जीवन ही उत्सव है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की बहुत सारी खूबियां है. कला, संस्कृति, खान पान, रहन सहन तमाम खूबियां हैं जो देश-विदेश में राजस्थान की अपनी अलग पहचान बनाता है. पूनिया के अनुसार आज विश्व का हर तीसरा पर्यटक राजस्थान और जयपुर आता है और यहां की अमिट छाप अपने मन में लेकर जाता है.
पूनिया ने कहा कि राजपुतानाओं का बना राजस्थान देश के नक्शे पर ऐसा राज्य जो शांतिप्रिय भी है, विकासशील भी और जहां 36 कौम एक साथ प्रेम के साथ रहती है, वो है हमारा रंगीलो राजस्थान. उन्होंने कहा कि राजस्थान जहां जीवन ही उत्सव है, यह पंच लाइन इसीलिए कही जाती है कि राजस्थान के लोगों के मन में भी उत्सव है और राजस्थान भी उसे निभाता है. पूनिया ने उम्मीद जताई कि रंगीलो राजस्थान देश और दुनिया के नक्शे पर मजबूती के साथ छाप छोड़ेगा.