ETV Bharat / city

पूनिया ने दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं, कहा- 'राजस्थान' जहां जीवन ही उत्सव है

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 7:01 PM IST

30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि 'राजस्थान' जहां जीवन ही उत्सव है.

Rajasthan Day,  Rajasthan Diwas 2021
पूनिया ने राजस्थान दिवस की दी शुभकामनाएं

जयपुर. आगामी 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. राजस्थान सुर वीरों की धरती है. राजस्थान की देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान है और वह पहचान यहां की संस्कृति पर्यटन को लेकर है. राजस्थान स्थापना दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. पूनिया ने कहा कि 'राजस्थान' जहां जीवन ही उत्सव है.

पूनिया ने राजस्थान दिवस की दी शुभकामनाएं

पढ़ें- Rajasthan Day Special : पाकिस्तान जाने की इच्छा के विरुद्ध भारत में कैसे शामिल हुआ था जोधपुर ? जानें रोचक इतिहास

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की बहुत सारी खूबियां है. कला, संस्कृति, खान पान, रहन सहन तमाम खूबियां हैं जो देश-विदेश में राजस्थान की अपनी अलग पहचान बनाता है. पूनिया के अनुसार आज विश्व का हर तीसरा पर्यटक राजस्थान और जयपुर आता है और यहां की अमिट छाप अपने मन में लेकर जाता है.

पूनिया ने कहा कि राजपुतानाओं का बना राजस्थान देश के नक्शे पर ऐसा राज्य जो शांतिप्रिय भी है, विकासशील भी और जहां 36 कौम एक साथ प्रेम के साथ रहती है, वो है हमारा रंगीलो राजस्थान. उन्होंने कहा कि राजस्थान जहां जीवन ही उत्सव है, यह पंच लाइन इसीलिए कही जाती है कि राजस्थान के लोगों के मन में भी उत्सव है और राजस्थान भी उसे निभाता है. पूनिया ने उम्मीद जताई कि रंगीलो राजस्थान देश और दुनिया के नक्शे पर मजबूती के साथ छाप छोड़ेगा.

जयपुर. आगामी 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस है. राजस्थान सुर वीरों की धरती है. राजस्थान की देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान है और वह पहचान यहां की संस्कृति पर्यटन को लेकर है. राजस्थान स्थापना दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. पूनिया ने कहा कि 'राजस्थान' जहां जीवन ही उत्सव है.

पूनिया ने राजस्थान दिवस की दी शुभकामनाएं

पढ़ें- Rajasthan Day Special : पाकिस्तान जाने की इच्छा के विरुद्ध भारत में कैसे शामिल हुआ था जोधपुर ? जानें रोचक इतिहास

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की बहुत सारी खूबियां है. कला, संस्कृति, खान पान, रहन सहन तमाम खूबियां हैं जो देश-विदेश में राजस्थान की अपनी अलग पहचान बनाता है. पूनिया के अनुसार आज विश्व का हर तीसरा पर्यटक राजस्थान और जयपुर आता है और यहां की अमिट छाप अपने मन में लेकर जाता है.

पूनिया ने कहा कि राजपुतानाओं का बना राजस्थान देश के नक्शे पर ऐसा राज्य जो शांतिप्रिय भी है, विकासशील भी और जहां 36 कौम एक साथ प्रेम के साथ रहती है, वो है हमारा रंगीलो राजस्थान. उन्होंने कहा कि राजस्थान जहां जीवन ही उत्सव है, यह पंच लाइन इसीलिए कही जाती है कि राजस्थान के लोगों के मन में भी उत्सव है और राजस्थान भी उसे निभाता है. पूनिया ने उम्मीद जताई कि रंगीलो राजस्थान देश और दुनिया के नक्शे पर मजबूती के साथ छाप छोड़ेगा.

Last Updated : Mar 28, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.