ETV Bharat / city

मोदी जी ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी दी है: सतीश पूनिया - सतीश पूनिया का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को देश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस फैसले का स्वागत किया है. इस दौरान पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी देश को दी है.

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आर्थिक पैकेज का ऐलान,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in india,  सतीश पूनिया का बयान
आर्थिक पैकेज का स्वागत
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:57 AM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर रात आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज का ऐलान किया है. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी देश को दी है, जो निश्चित तौर पर किसान श्रमिक और मध्यमवर्गीय करदाता के लिए संजीवनी का काम करेंगी, जो इस महा संकट से गुजर रहे हैं.

सतीश पूनिया ने पीएम के फैसले का स्वागत किया

सतीश पूनिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से ना केवल देश आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि दुनिया में महाशक्ति के रूप में खड़ा होगा और मोदी जी के नेतृत्व में 21वीं सदी का नया भारत बनकर उभरेगा.

पढ़ेंः PM मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर CM गहलोत का ट्वीट, कहा- देर आए, दुरुस्त आए

साथ ही पूनिया ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 को लेकर दिशा निर्देश आना बाकी है, लेकिन अब मुझे लगता है की टैगलाइन भी बदलेगी. पहले घर में रहो सुरक्षित रहो टैग लाइन थी, तो अब सतर्क रहें सुरक्षित रहें यह टैगलाइन चलेगी.

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी किया स्वागत-

एनडीए के घटक दल और सहयोगी आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल का स्वागत किया है. बेनीवाल ने कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज कृषि के क्षेत्र पर फोकस करते हुए जारी किया गया है और इससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. साथ ही हर तबके को संबल प्रदान होगा.

बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोकल उत्पादों को महत्व देने की बात कही है, जिससे निश्चित तौर पर छोटे उद्योगों और कम पूंजी वाले क्षेत्रों के लिए यह क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

पढ़ेंः जयपुर ब्लास्ट: जब तक दोषियों को नहीं होगी फांसी, तब तक हरे रहेंगे जख्म..

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है और आत्मनिर्भर भारत अभियान को इस पैकेज के माध्यम से बल देने की बात कही थी. इसका प्रदेश भाजपा नेताओं ने स्वागत करते हुए इसे केंद्र सरकार की अभिनव पहल करार दिया है.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर रात आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज का ऐलान किया है. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को हनुमान जी की तरह आत्मनिर्भर भारत की संजीवनी देश को दी है, जो निश्चित तौर पर किसान श्रमिक और मध्यमवर्गीय करदाता के लिए संजीवनी का काम करेंगी, जो इस महा संकट से गुजर रहे हैं.

सतीश पूनिया ने पीएम के फैसले का स्वागत किया

सतीश पूनिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से ना केवल देश आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि दुनिया में महाशक्ति के रूप में खड़ा होगा और मोदी जी के नेतृत्व में 21वीं सदी का नया भारत बनकर उभरेगा.

पढ़ेंः PM मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर CM गहलोत का ट्वीट, कहा- देर आए, दुरुस्त आए

साथ ही पूनिया ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 को लेकर दिशा निर्देश आना बाकी है, लेकिन अब मुझे लगता है की टैगलाइन भी बदलेगी. पहले घर में रहो सुरक्षित रहो टैग लाइन थी, तो अब सतर्क रहें सुरक्षित रहें यह टैगलाइन चलेगी.

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी किया स्वागत-

एनडीए के घटक दल और सहयोगी आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल का स्वागत किया है. बेनीवाल ने कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज कृषि के क्षेत्र पर फोकस करते हुए जारी किया गया है और इससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. साथ ही हर तबके को संबल प्रदान होगा.

बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोकल उत्पादों को महत्व देने की बात कही है, जिससे निश्चित तौर पर छोटे उद्योगों और कम पूंजी वाले क्षेत्रों के लिए यह क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

पढ़ेंः जयपुर ब्लास्ट: जब तक दोषियों को नहीं होगी फांसी, तब तक हरे रहेंगे जख्म..

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है और आत्मनिर्भर भारत अभियान को इस पैकेज के माध्यम से बल देने की बात कही थी. इसका प्रदेश भाजपा नेताओं ने स्वागत करते हुए इसे केंद्र सरकार की अभिनव पहल करार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.