जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को विधानसभा में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. पूनिया ने प्रदेश सरकार से महामारी के इस दौर में अटकी हुई लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर की भर्ती जल्द पूर्ण करने की मांग भी की है.
राजस्थान विधानसभा में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने प्रतिरक्षा के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारत की स्वदेशी वैक्सीन नियमित अंतराल पर अवश्य लगवाएं, जिससे आप स्वयं को और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकें.
पूनिया ने कहा कि मई महीने से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों का भी वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत कोरोना से मजबूती से लड़ रहा है. देश के सभी फ्रंट वॉलिंटियर्स का धन्यवाद करता हूं जो इस विकट समय में देश के आम लोगों की सेवा में तत्पर हैं.
उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की रिसर्च कहती है कि वैक्सीनेशन प्रतिरक्षा का कारगर उपाय है. पिछले दिनों की आईसीएमआर की रिसर्च के अनुसार जिनका वैक्सीनेशन हुआ है उनको कोरोना संक्रमण का खतरा मात्र 0.04 प्रतिशत है, इसलिए प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि निर्धारित प्रोटॉकॉल के तहत आप सब लोग वैक्सीनेशन करवाएं.