ETV Bharat / city

Republic Day 2021: राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, पूनिया ने किया झंडारोहण

राजस्थान भाजपा मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. जहां सतीश पूनिया ने झंडारोहण किया. इस दौरान राम मंदिर के लिए एक कार्यकर्ता ने पूनिया को 1 लाख 51 हजार का चेक सौंपा.

राजस्थान बीजेपी, Satish Poonia
राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में झंडारोहण
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 2:28 PM IST

जयपुर. देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने झंडारोहण किया. इस दौरान भाजपा के कई जनप्रतिनिधि प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पूनिया ने देश की मोदी सरकार ने भारत की मजबूती के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया और यह भी कहा कि जिस भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना सालों से देश की जनता देख रही थी. उसकी नींव भी मोदी के कार्यकाल में ही रखी गई.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत कर्नावट भी मौजूद रहे. प्रदेश से जुड़े तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें. शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान

गणतंत्र दिवस समारोह के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे समर्पण निधि के तहत 1 भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को चेक सौंपा. इसमें एक लाख 51 हजार रुपए का चेक सौंपा.

जयपुर. देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने झंडारोहण किया. इस दौरान भाजपा के कई जनप्रतिनिधि प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पूनिया ने देश की मोदी सरकार ने भारत की मजबूती के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया और यह भी कहा कि जिस भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना सालों से देश की जनता देख रही थी. उसकी नींव भी मोदी के कार्यकाल में ही रखी गई.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत कर्नावट भी मौजूद रहे. प्रदेश से जुड़े तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें. शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान

गणतंत्र दिवस समारोह के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे समर्पण निधि के तहत 1 भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को चेक सौंपा. इसमें एक लाख 51 हजार रुपए का चेक सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.