जयपुर. देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने झंडारोहण किया. इस दौरान भाजपा के कई जनप्रतिनिधि प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पूनिया ने देश की मोदी सरकार ने भारत की मजबूती के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया और यह भी कहा कि जिस भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना सालों से देश की जनता देख रही थी. उसकी नींव भी मोदी के कार्यकाल में ही रखी गई.
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत कर्नावट भी मौजूद रहे. प्रदेश से जुड़े तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें. शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे समर्पण निधि के तहत 1 भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को चेक सौंपा. इसमें एक लाख 51 हजार रुपए का चेक सौंपा.