जयपुर. प्रदेश भाजपा में लगातार दूसरे दिन भी संगठनात्मक बैठक और मंथन का दौर जारी रहा. रविवार को हुई भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक में पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूती के लिए तो विचार विमर्श हुआ ही, साथ ही कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक का मुद्दा भी छाया रहा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक और कांग्रेस नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया.
भाजपा संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया के निशाने पर कांग्रेस पार्टी और शनिवार को हुई कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक रही. पूनिया ने कहा की सीडब्ल्यूसी की बैठक को देखकर हमारे प्रवक्ता ने सही कहा कि यह किसी पार्टी का अधिवेशन या कार्यसमिति की बैठक नहीं बल्कि परिवार बचाओ अभियान से जुड़ी बैठक लग रही थी. पूनिया ने कहा कांग्रेस में दो के अलावा तीसरा नहीं होगा और यदि होगा तो वह इनमें से ही होगा.
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस बदल जरूर रही है लेकिन पार्टी सोनिया गांधी से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से होकर रॉबर्ट वाड्रा तक आ सकती है. लेकिन उसके आगे कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा एक समय जिस कांग्रेस पार्टी ने सालों तक देश पर राज किया, आज उसकी नीतियों के चलते वह देश के कुछ हिस्सों तक सिमट कर रह गई है. वहीं, भाजपा जहां पहले 3 सीटों पर थी आज वह देश में 303 सीटों पर काबिज है. पूनिया ने कहा बीजेपी अपनी राष्ट्रवाद और देश को आगे बढ़ाने की नीतियों के कारण लगातार आगे बढ़ रही है.
भाजपा संगठनात्मक बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
प्रदेश भाजपा कि इस संगठनात्मक बैठक में पार्टी निचले स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया गया. खास तौर पर विस्तारक योजना के जरिए पार्टी को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही भाजपा के लगातार चलने वाले प्रशिक्षण कैंप,पार्टी के सेवा ही समर्पण अभियान और सुंदर सिंह भंडारी जन शताब्दी वर्ष के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा भी इस बैठक में हुई. बैठक में पार्टी को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पार्टी की संगठनात्मक बैठक में आगामी दिनों में राजस्थान भाजपा की ओर से हाथ में लिए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव और पिछले दिनों हुए पंचायत राज में निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.
पढ़ें: उपचुनाव का रण: राजस्थान भाजपा आज जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ Black Paper
यह नेता रहे बैठक में मौजूद
प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक बैठक में मंच पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और भजनलाल शर्मा मौजूद रहे. बैठक में सभी जिला अध्यक्ष हाल ही में लगाए गए जिलों के प्रभारी, प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. हालांकि कुछ जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हो पाए.