ETV Bharat / city

बारिश ने खोली डिजास्टर मैनेजमेंट की पोल, पूनिया बोले- सांप गुजरने के बाद लाठी पीटती है ये सरकार - drainage system

जयपुर में बारिश के कारण हो रहे जगह-जगह जलभराव को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने शहर के खराब ड्रेनेज सिस्टम के लिए भी सरकार को दोषी ठहराया है.

सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,  राजस्थान में बारिश, जयपुर बारिश, ड्रेनेज सिस्टम, जयपुर समाचार, Satish Poonia, BJP rajasthan President , rain in rajasthan
गहलोत सरकार पर पूनिया ने साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बारिश से कहीं लोगों को राहत मिल रही है तो कहीं इससे आफत भी खड़ी हो गई है. तमाम जिलों के कई इलाकों में तेज बरसात के कारण सड़कें-मोहल्ले तालाब बन गए हैं. वहीं राजधानी जयपुर में भी अधिकतर जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसी तमाम घटनाएं सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट की पोल खोल रही हैं. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. जयपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार लाठी तब पीटती है जब सांप गुजर जाता है.

पढ़ें-रौद्र रूप: Danger Sign से 9 मीटर ऊपर बह रही चंबल, कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा

पूनिया ने बरसात के दौरान बने हालातों पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में डिजास्टर मैनेजमेंट में सुधार के लिए तत्पर होना जरूरी है लेकिन प्रदेश सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की फिक्र है. यही कारण है कि अधिकतर मौकों पर सरकार उचित समय पर प्रबंध नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हर क्षेत्र में प्रबंधन ही गहलोत सरकार की सबसे बड़ी विफलता है.

हालांकि पूनिया ने कहा कि अभी समय है की सरकार नगर निगम और डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़ी टीमों को तुरंत मुस्तैद कर दे ताकि आपदा में भी भयावह स्थिति न बने. वरना बारिश बढ़ने पर हालात और बदतर हो सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान में बारिश से कहीं लोगों को राहत मिल रही है तो कहीं इससे आफत भी खड़ी हो गई है. तमाम जिलों के कई इलाकों में तेज बरसात के कारण सड़कें-मोहल्ले तालाब बन गए हैं. वहीं राजधानी जयपुर में भी अधिकतर जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसी तमाम घटनाएं सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट की पोल खोल रही हैं. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. जयपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार लाठी तब पीटती है जब सांप गुजर जाता है.

पढ़ें-रौद्र रूप: Danger Sign से 9 मीटर ऊपर बह रही चंबल, कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा

पूनिया ने बरसात के दौरान बने हालातों पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में डिजास्टर मैनेजमेंट में सुधार के लिए तत्पर होना जरूरी है लेकिन प्रदेश सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की फिक्र है. यही कारण है कि अधिकतर मौकों पर सरकार उचित समय पर प्रबंध नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हर क्षेत्र में प्रबंधन ही गहलोत सरकार की सबसे बड़ी विफलता है.

हालांकि पूनिया ने कहा कि अभी समय है की सरकार नगर निगम और डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़ी टीमों को तुरंत मुस्तैद कर दे ताकि आपदा में भी भयावह स्थिति न बने. वरना बारिश बढ़ने पर हालात और बदतर हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.