जयपुर. राजस्थान में बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा ने जोरदार हमला किया है. रविवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि हर सरकार बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रयास करती है, लेकिन मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल में जो कुप्रबंधन बिजली उत्पादन, वितरण और दरों में देखा गया, वह अचंभित करने वाला है.
ऐसा लगता है कि सरकार ने बिजली के सेक्टर को भगवान भरोसे ही छोड़ दिया है. पूनिया ने कहा कि सरकार की और डिस्कॉम के कुप्रबंधन का असर प्रदेश की जनता पर पड़ा है. पूनिया ने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार पूरी तरह गैर जिम्मेदार सरकार है, जो बिजली उत्पादन वितरण की भी व्यवस्था नहीं कर सकती.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोयले की कमी के कारण बड़ी संख्या में बिजली का उत्पादन ठप हो गया है. वहीं, उत्पादन कंपनियों ने भी कोयले का समय पर पेमेंट नहीं किया, जिसके चलते यह स्थिति बनी है. अब प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री बीडी कल्ला और ऊर्जा सचिव दिल्ली भी इस मसले में कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा करके आए हैं. बावजूद इसके बिजली का संकट अब भी जारी है और अब उस पर सियासत भी तेज हो गई.