जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयानक तबाही मचा रही है. लेकिन इस बीच सियासी संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखा और अब उसकी गूंज राजस्थान तक सुनाई दे रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता कर कोरोना में कांग्रेस पर जनता को गुमराह कर आम लोगों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया.
वर्चुअल तरीके से पत्रकारों से रूबरू हुए पूनिया ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी को जनता ने देश में 50 साल तक शासन करने का मौका दिया. उस कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास के लिए कुछ ना किया और अब वो मोदी सरकार पर उंगली उठा रही है.
'आपदा में राजनीति का अवसर'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यही पीड़ा जाहिर की है. क्योंकि कांग्रेस की भूमिका आज आपदा में राजनीति का अवसर ढूंढने की है. पूनिया ने कहा कांग्रेस का मकसद देश को बदनाम करना, प्रधानमंत्री को बदनाम करना है. लेकिन कांग्रेस अपने कुप्रबंधन का दोष केंद्र की सरकार पर लगा रही है.
'कुप्रबंधन छुपाकर केंद्र पर आरोप लगा रही गहलोत सरकार'
सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार इसका ताजा उदाहरण है जो लगातार राजस्थान में कोरोना के नाम पर अपने कुप्रबंधन को छुपाकर लगातार केंद्र पर आरोप लगा रही है. जबकि केंद्र ने वैक्सीनेशन से लेकर वेंटिलेटर तक में राजस्थान सरकार की भरपूर मदद की. लेकिन प्रदेश में संसाधन विकसित नहीं किए गए. ऑक्सीजन प्लांट के लिए केंद्र सरकार ने मदद की लेकिन राजस्थान सरकार की नाकामी रही कि अब तक प्लांट नहीं लगा पाई.
'सिर्फ निराधार आरोप लगाने का काम'
मौजूदा व्यवस्था को लेकर उन्होंने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी आड़े हाथों लिया और ये तक कह दिया कि राजस्थान की गहलोत सरकार यदि कुछ काम कर रही है तो वो केवल केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर निराधार आरोप लगाने का काम कर रही है. जबकि इस समय प्रदेश सरकार का पूरा फोकस राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर ध्यान देना होना चाहिए.