ETV Bharat / city

आरक्षण दलितों और वंचितों के हक की व्यवस्था, BJP इसे खत्म नहीं करेगी-सतीश पूनिया

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 1:32 PM IST

जयपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को दलितों पर अत्याचार को लेकर बैठक हुई. इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सतीश पूनिया ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पूनिया ने कहा कि BJP आरक्षण को नहीं खत्म करेगी.

Jaipur news , BJP, भाजपा, जयपुर न्यूज
आरक्षण पर सतीश पूनिया का बयान

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बड़ा बयान दिया है. पूनिया ने कहा कि भाजपा दलितों और वंचितों के लिए बनी आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त नहीं करेगी. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. एक तरफ तो कांग्रेस दलित हितैषी होने का दावा करती है. दूसरी तरफ ऐसे कानून का विरोध करती है, जिससे दलितों को फायदा होगा.

आरक्षण पर सतीश पूनिया का बयान

बता दें कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को दलितों पर अत्याचार को लेकर बैठक हुई. इस बैठक के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया गया. वहीं ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दलितों और वंचितों का आरक्षण नहीं खत्म करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी साफ कर दिया है कि आरक्षण की व्यवस्था दलितों और वंचितों के हक की व्यवस्था है. इसे समाप्त नहीं किया जाएगा और न ही इसे खत्म होने देंगे.

यह भी पढ़ें. व्हिप जारी होने के बावजूद कांग्रेसी विधायक सदन से नदारद, अविनाश पांडे ने मांगी रिपोर्ट

साथ ही बैठक में पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि जन धन योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना और शौचालयों के जरिए दलितों और वंचितों को संबल दिया. इन सब योजनाओं के लिए बैठक में मोदी की प्रंशसा भी की गई. सतीश पूनिया ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भाजपा निश्चित रूप से दलितों वंचितों के लिए काम करेगी. वहीं पूनिया ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है. कभी वह अनुच्छेद 370 का हवाला देती है और कभी नोटबंदी का.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत की एंटी हिन्दू और एंटी नेशनल इमेज परिलक्षित हो रही : सतीश पूनिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है. विस्थापितों में 65 फीसदी लोग दलित और भील है. इस कानून से इन लोगों को फायदा होगा. कांग्रेस एक तरफ तो दलित हितैषी होने का दावा करती है, दूसरी तरफ ऐसे कानून का विरोध करती है, जिससे दलितों को फायदा होता है.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बड़ा बयान दिया है. पूनिया ने कहा कि भाजपा दलितों और वंचितों के लिए बनी आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त नहीं करेगी. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. एक तरफ तो कांग्रेस दलित हितैषी होने का दावा करती है. दूसरी तरफ ऐसे कानून का विरोध करती है, जिससे दलितों को फायदा होगा.

आरक्षण पर सतीश पूनिया का बयान

बता दें कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को दलितों पर अत्याचार को लेकर बैठक हुई. इस बैठक के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया गया. वहीं ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दलितों और वंचितों का आरक्षण नहीं खत्म करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी साफ कर दिया है कि आरक्षण की व्यवस्था दलितों और वंचितों के हक की व्यवस्था है. इसे समाप्त नहीं किया जाएगा और न ही इसे खत्म होने देंगे.

यह भी पढ़ें. व्हिप जारी होने के बावजूद कांग्रेसी विधायक सदन से नदारद, अविनाश पांडे ने मांगी रिपोर्ट

साथ ही बैठक में पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि जन धन योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना और शौचालयों के जरिए दलितों और वंचितों को संबल दिया. इन सब योजनाओं के लिए बैठक में मोदी की प्रंशसा भी की गई. सतीश पूनिया ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भाजपा निश्चित रूप से दलितों वंचितों के लिए काम करेगी. वहीं पूनिया ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है. कभी वह अनुच्छेद 370 का हवाला देती है और कभी नोटबंदी का.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत की एंटी हिन्दू और एंटी नेशनल इमेज परिलक्षित हो रही : सतीश पूनिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है. विस्थापितों में 65 फीसदी लोग दलित और भील है. इस कानून से इन लोगों को फायदा होगा. कांग्रेस एक तरफ तो दलित हितैषी होने का दावा करती है, दूसरी तरफ ऐसे कानून का विरोध करती है, जिससे दलितों को फायदा होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.