जयपुर. माउंट आबू के पास राजस्थान-गुजरात सीमा पर गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी पर सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि सोमवार से प्रदेश में होटल व्यवसाय शुरू करने की अनुमति गहलोत सरकार ने इसीलिए दी ताकि गुजरात के कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी राजस्थान में हो सके.
सतीश पूनिया ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के विधायकों की आवभगत में लगे हुए हैं, पहले भी आवभगत की थी और आमेर क्षेत्र में ही उनकी बाड़ेबंदी की गई थी, लेकिन फिर भी लिकेज हुआ. पूनिया ने कहा कि लगता तो नहीं लेकिन अब भगवान जाने उन्हें कैसे बचाएंगे.
पूनिया के अनुसार गहलोत साहब तो गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की आवभगत में लगे हैं, लेकिन प्रदेश के ही कांग्रेस पार्टी के कई विधायक इस समय हैरान और परेशान हैं. पूनिया ने तंज कसते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी सेवा भाव में लगे हैं यह अच्छी बात है देखिए आगे क्या होता है.
गौरतलब है कि गुजरात के 4 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले वहां के 8 कांग्रेसी विधायकों ने पाला बदलते हुए अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब गुजरात कांग्रेस के पास 65 विधायक है, इसके अलावा 1 एनसीपी 2 बीटीपी और 1 निर्दलीय विधायक है. वहीं भाजपा के पास 103 विधायक है. ऐसे में दोनों ही पार्टी इन चुनाव के लिए जोड़ तोड़ के गणित में जुड़ गई है.