जयपुर. अजय माकन के राजस्थान दौरे के दौरान कांग्रेस की बैठक में चले मंथन पर भाजपा ने तीखा कटाक्ष किया है. खास तौर पर कांग्रेस बैठक में साल 2023 में सरकार रिपीट होने की बात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने हास्यास्पद और 'जोक ऑफ द डे' करार दिया है.
सतीश पूनिया ने कहा कि साल 2023 में कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रिपीट होना 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' की तरह है, क्योंकि मुझको लगता है कि कांग्रेस के लिए साल 2023 आएगा ही नहीं, असंतोष का विस्फोट कभी भी फूट सकता है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ओर से ली गई विधायकों और प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक पर कटाक्ष करते हुए पूनिया ने कहा कि इस बैठक में मंथन के जरिए अमृत नहीं विष निकला है.
उन्होंने कहा कि अगर इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार या राजनीतिक नियुक्तियों की वजह प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मंथन होता तो किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को नौकरी दिए जाने को लेकर मंथन होता और यह मंथन होता कि राजस्थान में महिलाओं के साथ गैंगरेप और बलात्कार की घटनाएं कब रुकेंगी. प्रदेश की जनता को भी फायदा मिलता, लेकिन साल 2023 में सरकार रिपीट कैसे होगी इस पर मंथन हास्यास्पद बात है.
यह भी पढ़ेंः ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार को दिया अल्टीमेटम, UDH मंत्री को बताया 'अशांति' धारीवाल
पूनिया ने कहा कि साल 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होगी, बल्कि नक्शे से ही खत्म हो जाएगी, क्योंकि व्यवहारिक और वैचारिक रूप से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी.
वहीं, पूनिया ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा आईटी विभाग के नए कार्यालय की शुरुआत कर हाल ही में नियुक्त विभाग के प्रदेश संयोजक अजीत मांडण और सह संयोजक वीरेंद्र कौशिक का पदभार ग्रहण कराया.
इस मौके पर पूनिया ने नवनियुक्त संयोजक और सह संयोजकों का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही यह भी कहा कि मौजूदा समय आईटी का है, ऐसे में राजनीतिक दल भाजपा में आईटी विभाग से जुड़े पदाधिकारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने उम्मीद जताई की पार्टी की उम्मीदों पर नवनियुक्त पदाधिकारी खरा उतरेंगे.