जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर संभवता मार्च 2021 में उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस के साथ भाजपा ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाल ही में आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि इन उपचुनाव में बीजेपी 3-0 से जीतेगी और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की माने तो भाजपा ने इन उपचुनाव को लेकर संगठनात्मक रूप से तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इन तीनों ही उप चुनाव की सीटों पर सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में राजनीतिक लिहाज से प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की माने तो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ही नहीं बल्कि कांग्रेस के अन्य नेता पहले विकास का दावा करते थे, अब उपचुनाव में अपनी जीत का दावा जरूर करते हैं लेकिन ये दावे खोखले हैं. उनकी हवा निकल चुकी है क्योंकि पंचायत राज चुनाव में भाजपा को मिले अपार समर्थन और इन्हीं चुनावों में मौजूदा तीनों उपचुनाव की सीटों के कई क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत बढ़त मिली है, जिसके चलते इस बार भाजपा की जीत सुनिश्चित है.
पूनिया ने यह भी कहा कि बीते 2 साल के प्रदेश सरकार ने अपने कामकाज से प्रदेश की जनता का विश्वास खोया है और इसका परिणाम उपचुनाव में देखने को भी मिलेगा. बता दें कि सतीश पूनिया ने यह बयान हाल ही में आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के उप चुनाव क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत के दावे के काउंटर में दिया है.
कांग्रेस ने बनाई प्रभारी भाजपा में अभी सिर्फ तैयारी
सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जहां संगठनात्मक रूप से प्रभारी लगा दिए हैं. वहीं बीजेपी अब तक इसकी तैयारियों में ही जुटी है. माना यह जा रहा है कि बीजेपी ने संगठनात्मक रूप से लगाए जाने वाले प्रभारियों के नाम तय कर लिए हैं लेकिन अधिकृत रूप से उसकी घोषणा होना बाकी है.
3 में से 2 सीट पर कांग्रेस, एक पर भाजपा का था कब्जा
जिन तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से सहाड़ा में कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और सुजानगढ़ सीट पर कांग्रेस विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे मास्टर भंवर लाल मेघवाल पिछले विधानसभा चुनाव में जीते थे. वहीं राजसमंद विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी लेकिन तीनों के निधन के बाद अभी सीट खाली हो चुकी है. भाजपा चाहती है कि राजसमंद सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहे. साथ ही सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर भी बीजेपी का कमल खिले. दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस का प्रयास है कि उपचुनाव में तीनों ही सीटों पर कांग्रेस का हाथ मजबूत हो. जिससे प्रदेश में मौजूदा सरकार के मजबूत होने का संदेश दिया जाए.