जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राज्य में कोरोना वैक्सीन खत्म होने का दावा खोखला है. पूनिया ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 37.61 लाख वैक्सीन भेजने की बात कह रहा है, वहीं कांग्रेस सरकार 24.28 लाख का हिसाब बता रही है, बाकी वैक्सीन कहां गई? कहीं इसमें भी घोटालेबाज सरकार ने घोटाला तो नहीं कर दिया?
पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि खुद की सरकार की विफलताओं को छुपाने, किसानों और नौजवानों से किये गये वादों को पूरा करने में फेल अशोक गहलोत बार-बार केन्द्र पर तथ्यहीन और झूठे आरोप लगाते हैं, जबकि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में शानदार कोरोना प्रबंधन की सराहना कर रही है.
पूनिया ने कहा कि वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर कोविड के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती दी है, जिससे देश के लोगों का मनोबल बढ़ा है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि है.
राजे और पूनिया ने दी तीरथ सिंह रावत शुभकामनाएं
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने पर शुभकामनाएं और बधाई दी है. दोनों ने ट्वीट के जरिए तीरथ सिंह रावत को शुभकामना दी.