जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने आमेर अस्पताल का जायजा लिया. पूनिया ने विधायक कोष (MLA Fund) से करीब 26 लाख की लागत की आधुनिक एंबुलेंस हॉस्पिटल को दी है.
पूनिया ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एंबुलेंस की चाबी अस्पताल प्रशासन को सौंपी. इसके बाद पूनिया ने आमेर शिला माता मंदिर (Amer Shila Mata Temple) में दर्शन किये. सतीश पूनिया ने कहा कि आमेर विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य उपकरणों की सम्पन्नता से परिपूर्ण हो, इस ध्येय के साथ विधायक कोष से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेर को रोगियों की आवाजाही की सुगमता के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस उपलब्ध करवाई है.
पढ़ें- ...तो आलाकमान भी नहीं रोक पाएगा 'बगावत', उपचुनाव को लेकर पूनिया ने कही ये बड़ी बात
सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि आमेर पुरातन शहर है. लंबे समय से यहां चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ समस्याएं थीं. आमेर स्वास्थ्य केंद्र को अच्छे उपकरण मिल सकें, जिससे रोगियों का अच्छा इलाज हो. इसके लिए प्रयासरत हूं. कई बार इमरजेंसी में रोगी को जयपुर शहर रेफर किया जाता है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में परेशानी उठानी पड़ती है. इसी को देखते हुए आज अपने विधायक कोष से एंबुलेंस अस्पताल प्रशासन को दी है. इसके साथ ही करीब सात लाख के अन्य उपकरण भी रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को दिए गए हैं.
डॉ. पूनियां ने इससे पहले भी सीएसआर और भामाशाहों के सहयोग से आमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को वेंटिलेंटर्स सहित तमाम चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध करवाई थी.