जयपुर. पूनिया ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर पलटवार करते हुए कहा कि पायलट पत्रकार वार्ता कर प्रियंका गांधी की नौटंकी पर सफाई देने आते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक सांसदों के साथ हुई बैठक में उनको बुलाते ही नहीं. कांग्रेस का ड्रामा अब पूरा देश देख रहा है कि किस तरह प्रियंका गांधी को हीरो बनाने के लिए गरीब मजदूरों के नाम पर कांग्रेस द्वारा नौटंकी की जा रही है.
पूनिया के अनुसार पूरे राजस्थान में मजदूर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. लेकिन उन पर राजस्थान सरकार का ध्यान नहीं है. पूनिया के अनुसार 1 हजार बसों का दावा करने वाली यूपी के बॉर्डर पर स्कूल वालों को डरा धमकाकर आरटीओ ने दबाव बनाकर कुछ बसें खड़ी कर दी. लेकिन जिनको ले जाने के नाम पर कांग्रेसी ड्रामा कर रही थी. पूनिया के अनुसार सोनिया गांधी ने मजदूरों का किराया देने की घोषणा की थी वो राजस्थान सरकार की बसों से उनको भेज देती और किराया सरकार को जमा करवा देती, पर उनको तो वाह-वाही लूटने के लिए केवल घोषणा करनी थी, करना कुछ नहीं था.
यह भी पढ़ेंः श्रमिक बसों का एक रुपया भी नहीं लिया, 36 लाख का बिल भी यूपी परिवहन निगम की ओर से मांगा गया थाः खाचरियावास
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में वे गांधी परिवार की चापलूसी की होड़ में शामिल होने के बजाय प्रदेश भर में सड़कों पर पैदल चल रहे लोगों को सरकारी बसों से उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने पर ध्यान दें.