जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून को लेकर देश भर में चल रही सियासत के बीच प्रदेश भाजपा ने बुधवार से किसान कल्याण संपर्क अभियान का आगाज किया. 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने फेसबुक लाइव के जरिए शुभारंभ किया. इस दौरान पूनिया ने हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पारित किए गए कृषि से जुड़े 3 विधेयकों पर प्रकाश डाला. साथ ही इन कानूनों का विरोध कर रहे कांग्रेस के नेताओं पर भी जमकर कटाक्ष किया.
सतीश पूनिया ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि इसमें दिए गए प्रावधानों को लेकर वर्षों से किसान मांग कर रहे थे जो अब पूरी हुई है, लेकिन 55 वर्षों तक लूट और झूठ के आधार पर राज करने वाली कांग्रेस जो नीति सिद्धांत और विचारों से नकार दी गई है वो अब किसानों को गुमराह कर रही है.
पूनिया ने कहा कि अतिशयोक्ति नहीं कि जिस कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही गई हो वो कांग्रेस अपने ही कारगुजारियों के कारण खुद ही मुक्त हो जाएगी. पूनिया ने कहा कि मुझे ताज्जुब होता है कि सोनिया गांधी कांग्रेस शासित प्रदेशों को इन विधायकों के खिलाफ कानून बनाने की बात कहती है. सोनिया गांधी नहीं चाहती कि किसानों का कल्याण हो, उपज के अच्छे दाम मिले और उनकी आय दोगुनी हो.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को जनता को यह बात बताना होगा कि आखिर वे किसानों के हित में लाए गए इन कानूनों का विरोध क्यों कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस यह भ्रांति फैला रही है कि एमएसपी खत्म हो जाएगी, लेकिन धान की फसल की एमएसपी पर खरीद शुरू हो चुकी है.
पूनिया ने कहा कि पिछले 48 घंटों में 10.53 करोड़ की धान की फसल खरीदी जा चुकी है. साथ ही अब राजस्थान सरकार प्रस्ताव भेज रही है कि मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की भी समर्थन मूल्य पर खरीद होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को आश्वस्त कर दिया है कि इस समर्थन मूल्य पर खरीदी होती थी और आगे भी होती रहेगी.
फेसबुक लाइव के दौरान सतीश पूनिया ने पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मौजूदा कोरोना काल में वे सोशल डिस्टेंसिंग और एडवाइजरी का पूरा ध्यान रखें. साथ ही पार्टी की इस अभियान में गति दें और किसानों तक केंद्र की मोदी सरकार के इन कल्याणकारी निर्णय को पहुंचाएं.