ETV Bharat / city

गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री पैदाइशी सियासी हैं, मुझे उनकी अज्ञानता पर अफसोस

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:18 PM IST

राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सीएम के दिए गए एक बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया. पूनिया ने कहा कि कोई उनसे ये पूछे कि इस समय देश में राष्ट्रपति कौन है? निश्चित रूप से जो जानते होंगे वो जरूर बताएंगे.

cm ashok gehlot statement  बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया  BJP state president satish poonia  jaipur news  satish poonia statement  satish poonia hit back gehlot statement  rajasthan government news
गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार

जयपुर. राज्यसभा चुनाव अब संपन्न हो चुके हैं. प्रदेश में दो सीटों पर कांग्रेस के और एक सीट भारतीय जनता पार्टी की तरफ से खड़े हुए उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. लेकिन चुनाव के बाद भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी थमा नहीं है.

गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार

बीते दिन शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ाकर दलितों के खिलाफ काम किया है. वहीं शनिवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे ख्याल से पैदाइशी सियासी हैं और इंदिरा गांधी के जमाने से नेता रहे हैं. लेकिन मुझे कई बार उनकी अज्ञानता पर अफसोस होता है. उनसे कोई यह पूछे कि इस समय देश में राष्ट्रपति कौन है? निश्चित रूप से जो जानते होंगे, वो यही बताएंगे कि वे दलित समाज से हैं. पूनिया ने कहा कि अगर बीजेपी दलित विरोधी होती तो देश के सिंहासन पर किसी दलित का चेहरा नहीं होता.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बेटे की हार और पार्टी में अंतर विरोध से विचलित हैं. यही कारण है कि वो कभी खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हैं तो कभी हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप. लेकिन सच्चाई यह है कि साल 2008 और 2018 में किस तरीके से बीएसपी के विधायकों को मैनेज किया गया, इसके सब साक्षी हैं. वहीं पूनिया ने कांग्रेस पर एक आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार को कांग्रेस विधायकों की 10 दिन तक बाड़ेबंदी इसलिए करनी पड़ी. क्योंकि 10 दिन में सरकार ने 23 लोगों के साथ डील की है.

यह भी पढ़ेंः अब राजस्थान में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाईः गहलोत

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे कौन लोग हैं, उन्हें भाजपा ने उनकी पहचान की है. आने वाले समय में उन लोगों के नाम सामने लाए जाएंगे, जिनको 10 दिन में खानों का आवंटन हुआ है या रीको में प्लॉट अलाटमेंट किए गए हैं या फिर सीधे उनके खाते में कैश ट्रांसफर हुआ है. पूनिया ने यह भी कहा कि उन लोगों के भी नाम सामने लाए जाएंगे, जिन लोगों ने 10 दिन के अंदर सरकार को फायदा पहुंचाया है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव अब संपन्न हो चुके हैं. प्रदेश में दो सीटों पर कांग्रेस के और एक सीट भारतीय जनता पार्टी की तरफ से खड़े हुए उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. लेकिन चुनाव के बाद भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी थमा नहीं है.

गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार

बीते दिन शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ाकर दलितों के खिलाफ काम किया है. वहीं शनिवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे ख्याल से पैदाइशी सियासी हैं और इंदिरा गांधी के जमाने से नेता रहे हैं. लेकिन मुझे कई बार उनकी अज्ञानता पर अफसोस होता है. उनसे कोई यह पूछे कि इस समय देश में राष्ट्रपति कौन है? निश्चित रूप से जो जानते होंगे, वो यही बताएंगे कि वे दलित समाज से हैं. पूनिया ने कहा कि अगर बीजेपी दलित विरोधी होती तो देश के सिंहासन पर किसी दलित का चेहरा नहीं होता.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बेटे की हार और पार्टी में अंतर विरोध से विचलित हैं. यही कारण है कि वो कभी खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हैं तो कभी हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप. लेकिन सच्चाई यह है कि साल 2008 और 2018 में किस तरीके से बीएसपी के विधायकों को मैनेज किया गया, इसके सब साक्षी हैं. वहीं पूनिया ने कांग्रेस पर एक आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार को कांग्रेस विधायकों की 10 दिन तक बाड़ेबंदी इसलिए करनी पड़ी. क्योंकि 10 दिन में सरकार ने 23 लोगों के साथ डील की है.

यह भी पढ़ेंः अब राजस्थान में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाईः गहलोत

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे कौन लोग हैं, उन्हें भाजपा ने उनकी पहचान की है. आने वाले समय में उन लोगों के नाम सामने लाए जाएंगे, जिनको 10 दिन में खानों का आवंटन हुआ है या रीको में प्लॉट अलाटमेंट किए गए हैं या फिर सीधे उनके खाते में कैश ट्रांसफर हुआ है. पूनिया ने यह भी कहा कि उन लोगों के भी नाम सामने लाए जाएंगे, जिन लोगों ने 10 दिन के अंदर सरकार को फायदा पहुंचाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.