ETV Bharat / city

केंद्र सरकार ने प्रवासियों को लाने की दी छूट, सतीश पूनिया ने किया फैसले का स्वागत - Satish punia tweet

केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर जाने की छूट दे दी गई है. प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसका स्वागत किया, वहीं पूनिया ने ट्वीट कर गहलोत सरकार से जल्द से जल्द राजस्थानियों को अपने प्रदेश लाने के लिए तुरंत व्यवस्था करने की बात कही है.

Rajasthani stranded in other states, Satish punia tweet, सतीश पूनिया ट्वीट, अन्य राज्यों में फंसे राजस्थानी
केंद्र सरकार के फैसले का पूनिया ने किया स्वागत
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:39 AM IST

जयपुर. करोना संकट में चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की घर वापसी की राह केंद्र सरकार ने आसान कर दी है. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों, छात्रों और प्रेरकों को उनके घर तक जाने की मिली छूट का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूसरों राज्यों में फंसे राजस्थानियों को तुरंत प्रदेश में लाने की व्यवस्था करने की मांग भी की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया. पूनिया ने कहा कि अब राज्य इसके लिए नोडल ऑफिसर तय करेंगे, जो आपसी सहमति से लाने और ले जाने का प्रोटोकॉल तय करेंगे. पूनिया के अनुसार बहुत सारे राजस्थानी प्रवासी दूसरे राज्यों में फंसे है और दूसरे राज्यों के लोग भी राजस्थान में फंसे हुए है.

ये पढ़ें: SPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री

बता दें कि प्रदेश भाजपा की नियमित ब्रीफिंग में ये मांग भारत सरकार तक पहुंचाई गई थी कि, प्रवासियों को इनके घर तक जाने की छूट मिलनी चाहिए. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है, जिसके लिए सतीश पूनिया ने उनका अभिनंदन किया है.

ये पढ़ें: Special: लॉकडाउन में थड़ियों पर लगा ताला, अब नहीं होती 'चाय' की 'चुस्की' के साथ 'चर्चा'

सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार अधिकारियों की तैनाती कर प्रवासियों को लाने के लिए साधन और समुचित व्यवस्था का प्रबंध करें. यह सुनिश्चित करें कि अब किसी प्रवासी को और इंतजार नहीं करना पड़े उन्होंने कहा कि सरकार को इस काम के लिए अगर हमारे सहयोग की जरूरत हो तो वह हमें बताएं, हम हर तरीके से प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए तैयार है.

वहीं भाजपा के सहयोगी दल आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से प्रवासी अपने-अपने गृह जिले और निवास तक पहुंच पाएंगे. बता दें कि हनुमान बेनीवाल भी लगातार इस संबंध में केंद्र सरकार से मांग कर रहें थे.

जयपुर. करोना संकट में चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की घर वापसी की राह केंद्र सरकार ने आसान कर दी है. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों, छात्रों और प्रेरकों को उनके घर तक जाने की मिली छूट का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूसरों राज्यों में फंसे राजस्थानियों को तुरंत प्रदेश में लाने की व्यवस्था करने की मांग भी की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया. पूनिया ने कहा कि अब राज्य इसके लिए नोडल ऑफिसर तय करेंगे, जो आपसी सहमति से लाने और ले जाने का प्रोटोकॉल तय करेंगे. पूनिया के अनुसार बहुत सारे राजस्थानी प्रवासी दूसरे राज्यों में फंसे है और दूसरे राज्यों के लोग भी राजस्थान में फंसे हुए है.

ये पढ़ें: SPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री

बता दें कि प्रदेश भाजपा की नियमित ब्रीफिंग में ये मांग भारत सरकार तक पहुंचाई गई थी कि, प्रवासियों को इनके घर तक जाने की छूट मिलनी चाहिए. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है, जिसके लिए सतीश पूनिया ने उनका अभिनंदन किया है.

ये पढ़ें: Special: लॉकडाउन में थड़ियों पर लगा ताला, अब नहीं होती 'चाय' की 'चुस्की' के साथ 'चर्चा'

सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार अधिकारियों की तैनाती कर प्रवासियों को लाने के लिए साधन और समुचित व्यवस्था का प्रबंध करें. यह सुनिश्चित करें कि अब किसी प्रवासी को और इंतजार नहीं करना पड़े उन्होंने कहा कि सरकार को इस काम के लिए अगर हमारे सहयोग की जरूरत हो तो वह हमें बताएं, हम हर तरीके से प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए तैयार है.

वहीं भाजपा के सहयोगी दल आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से प्रवासी अपने-अपने गृह जिले और निवास तक पहुंच पाएंगे. बता दें कि हनुमान बेनीवाल भी लगातार इस संबंध में केंद्र सरकार से मांग कर रहें थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.