ETV Bharat / city

लॉकडाउन पर भाजपा नेताओं की अलग-अलग राय, पूनिया ने की सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन की मांग - Satish Poonia demands 2-day lockdown

जयपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर वर्चुअल संवाद रखी गई. इसके बाद भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

rajasthan news, jaipur news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
लॉकडाउन पर भाजपा नेताओं की अलग-अलग राय
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब भाजपा नेता राज्य सरकार से लॉकडाउन लगाए जाने की मांग करने लगे हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा के ही प्रमुख नेताओं की राय इस बारे में भिन्न है.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने जहां मुख्यमंत्री से 15 दिन के पूर्णकालिक लॉकडाउन और उसके बाद हर शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की तो कुछ ही घंटे बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सप्ताह में 2 दिन के लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की.

दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर वर्चुअल संवाद रखी गई थी. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान जारी किया. पूनिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हालत बिगड़ चुके हैं और इसमें सुधार के लिए प्रदेश सरकार को तुरंत प्रभाव से डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की अंशकालिक भर्ती करना चाहिए. जिससे कि अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर हो सके. साथ ही प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध की जाए.

पढ़ें: विधायक भरत सिंह के पत्र पर पूनिया और शेखावत ने साधा CM गहलोत पर निशाना, Twitter के जरिए किया कटाक्ष

पूनिया ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 और उनमें आइसोलेशन वार्ड व बेड की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं पर भी संक्रमण की संभावना अधिक है तो वहां पर रोजाना सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए.

चिकित्सा मंत्री माकन के सत्कार में है व्यस्तः पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के स्वागत सत्कार में व्यस्त चल रहे हैं. पूनिया ने चिकित्सा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि फुर्सत मिले तो उन्हें अपने स्वास्थ्य विभाग पर भी ध्यान देना चाहिए. ताकि चिकित्सा व्यवस्थाओं की स्थिति में सुधार हो सके.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब भाजपा नेता राज्य सरकार से लॉकडाउन लगाए जाने की मांग करने लगे हैं. हालांकि प्रदेश भाजपा के ही प्रमुख नेताओं की राय इस बारे में भिन्न है.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने जहां मुख्यमंत्री से 15 दिन के पूर्णकालिक लॉकडाउन और उसके बाद हर शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की तो कुछ ही घंटे बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सप्ताह में 2 दिन के लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की.

दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर वर्चुअल संवाद रखी गई थी. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान जारी किया. पूनिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हालत बिगड़ चुके हैं और इसमें सुधार के लिए प्रदेश सरकार को तुरंत प्रभाव से डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की अंशकालिक भर्ती करना चाहिए. जिससे कि अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर हो सके. साथ ही प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध की जाए.

पढ़ें: विधायक भरत सिंह के पत्र पर पूनिया और शेखावत ने साधा CM गहलोत पर निशाना, Twitter के जरिए किया कटाक्ष

पूनिया ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 और उनमें आइसोलेशन वार्ड व बेड की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं पर भी संक्रमण की संभावना अधिक है तो वहां पर रोजाना सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए.

चिकित्सा मंत्री माकन के सत्कार में है व्यस्तः पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के स्वागत सत्कार में व्यस्त चल रहे हैं. पूनिया ने चिकित्सा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि फुर्सत मिले तो उन्हें अपने स्वास्थ्य विभाग पर भी ध्यान देना चाहिए. ताकि चिकित्सा व्यवस्थाओं की स्थिति में सुधार हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.