ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका मामला: पूनिया बोले- सरकार का U Turn खड़ा कर रहा सवाल, मामले की जांच करे CBI - BJP To Protest Against Alwar Rape Case

अलवर मामले को लेकर भाजपा लगातार प्रदेश सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठा रही है. इस बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी गहलोत सरकार की मंशा को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग (Satish Poonia Demands CBI to Investigate Alwar Rape Case) उठाई है.

Poonia Demands CBI Probe
पूनिया- अलवर मामले में हो सीबीआई जांच
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 2:40 PM IST

जयपुर. अलवर में विमंदित नाबालिग बच्ची दुष्कर्म मामले में अब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार के बार बार यू टर्न लेने पर सवाल खड़े किए हैं. पूनिया ने कहा है कि इस मामले की जांच अब सीबीआई (Satish Poonia Demands CBI to Investigate Alwar Rape Case) से करानी चाहिए. उनका तर्क है कि इसमें कई तथ्य हैं जिसे छुपाने की कोशिश सरकार और अधिकारी कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी थानागाजी (Poonia Reminds Thanagazi Incident) में इस प्रकार की घटना हुई थी. लेकिन सरकार ने उस मामले को काफी दिनों तक दबा कर रखा. अब अलवर में प्रदेश को सकते में डालने वाली घटना सामने आई है. इस पर भी सरकार लीपापोती कर रही है .

पूनिया- अलवर मामले में हो सीबीआई जांच

क्या प्रियंका को जलालत से बचाने के लिए यू-टर्न?

सतीश पूनिया ने कहा कि एक तरफ प्रियंका गांधी रणथंभौर में बाघों (BJP Questioned Priyanka Birthday Celebration In Ranthambore) की अठखेलियां देख रही थीं. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर पूरा प्रदेश सकते में था. अलवर की पुलिस अधीक्षक कह रही हैं कि बलात्कार का कोई साक्ष्य नहीं है. पहले दुष्कर्म की घटना बताना और फिर पुलिस प्रशासन का यू-टर्न सवाल खड़े (Poonia Questions Gehlot Government U Turn On Alwar Case) करता है. पूनिया ने कहा कि क्या प्रियंका गांधी को इस जलालत से बचाने के लिए यूटर्न हुआ ?. शांतिपूर्ण प्रदेश में पिछले 3 सालों में अपराधों की बाढ़ आई गई है . प्रदेश में हर साल 11 प्रतिशत अपराधियों की बढ़ोतरी हुई. सतीश पूनिया ने कहा कि क्या उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव के चलते घटनाओं को यूटर्न दिया ? राजस्थान की बहन बेटियों से दुष्कर्म की घटनाएं प्रियंका गांधी के लिए कोई मायने नहीं रखता.

पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

पढ़ें- Alwar rape case को लेकर जिला कलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- मेडिकल रिपोर्ट से पहले दुष्कर्म कहना होगी जल्दबाजी

पढ़ें- Kirodi Lal Meena On Alwar Rape Case: मीणा बोले- मामला दबाने में जुटी सरकार

सरकार का इकबाल खत्म हो गया है

सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है . राजस्थान की पुलिस और सरकार पीड़िता को न्याय नहीं दे सकती . सरकार और पुलिस यह मानती है दुष्कर्म नहीं हुआ है . इस तरीके से यू टर्न करना सवाल खड़ा करता है .बालिका से दुष्कर्म की घटना की जांच सीबीआई को सौंपी जाएं . इस वीभत्स घटना पर जिस तरह से लीपापोती हो रही है उससे देख यह स्वीकार करना मुश्किल है कि यहां की पुलिस जांच निष्पक्ष कर पाएगी. इस लिए सीबीआई को जांच देनी चाहिए (Poonia Demands CBI Probe In Alwar Rape Case) और सरकार सहयोग करें.

लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे का क्या हुआ?

सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी के नारे पर भी तंज कसते (Poonia Jibe On Priyanka Ladki Hoon Slogan) हुए की 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे का क्या हुआ ? . जन्मदिन तो आगे भी मनाए जा सकते हैं. कम से कम अपने टाइटल पर तो कायम रहें प्रियंका गांधी . उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान के आंख ,नाक और कान बंद हैं.

सड़कों पर उतरेगी भाजपा (BJP To Protest Against Alwar Rape Case)

दुष्कर्म की घटना के विरोध में और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगी भाजपा . सीबीआई जांच की मांग के लिए 17 और 18 जनवरी को उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा .

सीएम को गृह विभाग से मोह क्यों?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार को बने 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है., लेकिन सरकार को फुल टाइम गृहमंत्री नहीं मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पता नहीं गृह विभाग से इतना मोह क्यों है कि वह उसे छोड़ना नहीं चाहते?. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई बार तो ऐसा लगता है कि विभाग का दुरुपयोग वह तभी कर सकते हैं , जब उनके पास यह विभाग हो . इसलिए उन्होंने इस विभाग को अपने पास रख रखा है . प्रदेश की सरकार को अपने तमाम विधायकों में एक भी ऐसा काबिल विधायक नजर नहीं आता जो की फुल टाइम गृह विभाग का जिम्मा संभाल सके .

जयपुर. अलवर में विमंदित नाबालिग बच्ची दुष्कर्म मामले में अब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार के बार बार यू टर्न लेने पर सवाल खड़े किए हैं. पूनिया ने कहा है कि इस मामले की जांच अब सीबीआई (Satish Poonia Demands CBI to Investigate Alwar Rape Case) से करानी चाहिए. उनका तर्क है कि इसमें कई तथ्य हैं जिसे छुपाने की कोशिश सरकार और अधिकारी कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी थानागाजी (Poonia Reminds Thanagazi Incident) में इस प्रकार की घटना हुई थी. लेकिन सरकार ने उस मामले को काफी दिनों तक दबा कर रखा. अब अलवर में प्रदेश को सकते में डालने वाली घटना सामने आई है. इस पर भी सरकार लीपापोती कर रही है .

पूनिया- अलवर मामले में हो सीबीआई जांच

क्या प्रियंका को जलालत से बचाने के लिए यू-टर्न?

सतीश पूनिया ने कहा कि एक तरफ प्रियंका गांधी रणथंभौर में बाघों (BJP Questioned Priyanka Birthday Celebration In Ranthambore) की अठखेलियां देख रही थीं. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर पूरा प्रदेश सकते में था. अलवर की पुलिस अधीक्षक कह रही हैं कि बलात्कार का कोई साक्ष्य नहीं है. पहले दुष्कर्म की घटना बताना और फिर पुलिस प्रशासन का यू-टर्न सवाल खड़े (Poonia Questions Gehlot Government U Turn On Alwar Case) करता है. पूनिया ने कहा कि क्या प्रियंका गांधी को इस जलालत से बचाने के लिए यूटर्न हुआ ?. शांतिपूर्ण प्रदेश में पिछले 3 सालों में अपराधों की बाढ़ आई गई है . प्रदेश में हर साल 11 प्रतिशत अपराधियों की बढ़ोतरी हुई. सतीश पूनिया ने कहा कि क्या उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव के चलते घटनाओं को यूटर्न दिया ? राजस्थान की बहन बेटियों से दुष्कर्म की घटनाएं प्रियंका गांधी के लिए कोई मायने नहीं रखता.

पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

पढ़ें- Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

पढ़ें- Alwar rape case को लेकर जिला कलेक्टर का बड़ा बयान, कहा- मेडिकल रिपोर्ट से पहले दुष्कर्म कहना होगी जल्दबाजी

पढ़ें- Kirodi Lal Meena On Alwar Rape Case: मीणा बोले- मामला दबाने में जुटी सरकार

सरकार का इकबाल खत्म हो गया है

सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है . राजस्थान की पुलिस और सरकार पीड़िता को न्याय नहीं दे सकती . सरकार और पुलिस यह मानती है दुष्कर्म नहीं हुआ है . इस तरीके से यू टर्न करना सवाल खड़ा करता है .बालिका से दुष्कर्म की घटना की जांच सीबीआई को सौंपी जाएं . इस वीभत्स घटना पर जिस तरह से लीपापोती हो रही है उससे देख यह स्वीकार करना मुश्किल है कि यहां की पुलिस जांच निष्पक्ष कर पाएगी. इस लिए सीबीआई को जांच देनी चाहिए (Poonia Demands CBI Probe In Alwar Rape Case) और सरकार सहयोग करें.

लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे का क्या हुआ?

सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी के नारे पर भी तंज कसते (Poonia Jibe On Priyanka Ladki Hoon Slogan) हुए की 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे का क्या हुआ ? . जन्मदिन तो आगे भी मनाए जा सकते हैं. कम से कम अपने टाइटल पर तो कायम रहें प्रियंका गांधी . उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान के आंख ,नाक और कान बंद हैं.

सड़कों पर उतरेगी भाजपा (BJP To Protest Against Alwar Rape Case)

दुष्कर्म की घटना के विरोध में और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगी भाजपा . सीबीआई जांच की मांग के लिए 17 और 18 जनवरी को उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा .

सीएम को गृह विभाग से मोह क्यों?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार को बने 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है., लेकिन सरकार को फुल टाइम गृहमंत्री नहीं मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पता नहीं गृह विभाग से इतना मोह क्यों है कि वह उसे छोड़ना नहीं चाहते?. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई बार तो ऐसा लगता है कि विभाग का दुरुपयोग वह तभी कर सकते हैं , जब उनके पास यह विभाग हो . इसलिए उन्होंने इस विभाग को अपने पास रख रखा है . प्रदेश की सरकार को अपने तमाम विधायकों में एक भी ऐसा काबिल विधायक नजर नहीं आता जो की फुल टाइम गृह विभाग का जिम्मा संभाल सके .

Last Updated : Jan 15, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.