जयपुर. कांग्रेस पार्टी की तुलना बीजेपी के जूते से करने से जुड़े भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के बयान पर कांग्रेस ने आज जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पूनिया का मानना है कि उन्होंने आम बोलचाल में इस्तेमाल होने वाले शब्दों से जुड़ा ही बयान दिया था. लेकिन कांग्रेस जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन कर रही है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार (Poonia hit back at Gehlot) किया जिसमें गहलोत ने रीट का मुद्दा भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर उठाकर कांग्रेस को बदनाम करने आरोप लगाया था. पूनिया ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का डिफेंसिव बयान है, ताकि वह अपने लोगों को बचा सकें.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से तो यह लगता है कि वे खुद आशंकित थे कि उनकी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. कोटा में कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए अपने बयान को विवादित मानने से भी पूनिया ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा मैं तो नहीं मानता, क्योंकि मेरा बयान सामान्य बोलचाल का बयान था. लेकिन प्रदेश कांग्रेस सरकार मुद्दों को भटकाने और अपने दोष छिपाने के लिए इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन कर रही है.