ETV Bharat / city

प्रियंका गांधी के TWEET पर पूनिया का पलटवार, कहा- "वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम" - Rajasthan BJP News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट का पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका गाधी बयान देने से पहले अपने परिवार का इतिहास पढ़ लेतीं.

Poonia counter attack on Priyanka Gandhi tweet
प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पूनिया का पलटवार
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आपकी तंद्रा भी अपने भाई राहुल गांधी की तरह देर से टूटी है. आज जिनको आप भाजपा का अघोषित प्रवक्ता कह रहे हो, जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे, तब तो आपने ट्वीट नहीं किया. आज ये आपको भाजपा के प्रवक्ता लगने लगे हैं. लोकतंत्र और संविधान की हत्या का आरोप लगाने से पहले अपने परिवार का लोकतंत्र को कुचलने का इतिहास भी पढ़ लेते.

  • "वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता;हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम" लोकतंत्र और संविधान की हत्या का कलंक आपातकाल के जमाने से आपके उपर ही है,अनुच्छेद 356 का सर्वाधिक दुरूपयोग आपके खाते में ही है;अपना घर संभालो प्रियंका जी,अपना झगड़ा हमारे माथे मत मढ़िये@BJP4Rajasthan

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम. लोकतंत्र और संविधान की हत्या का कलंक आपातकाल और उसके भी पहले के जमाने से आपके परिवार और पार्टी के ऊपर ही है. आपको अपना समय अपने घर को संभालने में लगाना चाहिए, ना कि बेवजह दूसरी पार्टियों के माथे अपना झगड़ा मढ़ने में.

  • भाई @RahulGandhi की तरह आपकी तन्द्रा भी देर से टूटी,जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे,तब तो आपने Tweet नहीं किया,आज आपको @BJP4India के प्रवक्ता लगने लगे,लोकतंत्र और संविधान की हत्या के आरोप से पहले नाना और दादी का इतिहास भी पढ़ लेते मैडम। https://t.co/v2GhAEG2Q2

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2008 और 2018 में बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय कर अशोक गहलोत ने मैंडेट प्राप्त किया था. इस तरह बसपा और छोटे दलों को मैनेज करने का मैनेजमेंट कांग्रेस और गहलोत की कार्यशैली में स्पष्ट नजर आता है.

  • भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है। लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है।

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'कानून व्यवस्था हुई लाचार'

पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. बजरी माफिया आए दिन पुलिसकर्मियों और आमजन पर हमले कर रहे हैं. हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध प्रदेश में बढ़ रहे हैं, अपराधी बेलगाम हैं और प्रदेशवासी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं. अपराध की वारदातों को रोकने में मुख्यमंत्री विफल हैं, जो स्वयं प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. पूरी सरकार अपराधियों एवं बजरी माफियाओं के सामने घुटने टेक चुकी है.

गौरतलब है कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा था कि भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है. लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आपकी तंद्रा भी अपने भाई राहुल गांधी की तरह देर से टूटी है. आज जिनको आप भाजपा का अघोषित प्रवक्ता कह रहे हो, जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे, तब तो आपने ट्वीट नहीं किया. आज ये आपको भाजपा के प्रवक्ता लगने लगे हैं. लोकतंत्र और संविधान की हत्या का आरोप लगाने से पहले अपने परिवार का लोकतंत्र को कुचलने का इतिहास भी पढ़ लेते.

  • "वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता;हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम" लोकतंत्र और संविधान की हत्या का कलंक आपातकाल के जमाने से आपके उपर ही है,अनुच्छेद 356 का सर्वाधिक दुरूपयोग आपके खाते में ही है;अपना घर संभालो प्रियंका जी,अपना झगड़ा हमारे माथे मत मढ़िये@BJP4Rajasthan

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम. लोकतंत्र और संविधान की हत्या का कलंक आपातकाल और उसके भी पहले के जमाने से आपके परिवार और पार्टी के ऊपर ही है. आपको अपना समय अपने घर को संभालने में लगाना चाहिए, ना कि बेवजह दूसरी पार्टियों के माथे अपना झगड़ा मढ़ने में.

  • भाई @RahulGandhi की तरह आपकी तन्द्रा भी देर से टूटी,जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे,तब तो आपने Tweet नहीं किया,आज आपको @BJP4India के प्रवक्ता लगने लगे,लोकतंत्र और संविधान की हत्या के आरोप से पहले नाना और दादी का इतिहास भी पढ़ लेते मैडम। https://t.co/v2GhAEG2Q2

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें

सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2008 और 2018 में बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय कर अशोक गहलोत ने मैंडेट प्राप्त किया था. इस तरह बसपा और छोटे दलों को मैनेज करने का मैनेजमेंट कांग्रेस और गहलोत की कार्यशैली में स्पष्ट नजर आता है.

  • भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है। लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है।

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'कानून व्यवस्था हुई लाचार'

पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. बजरी माफिया आए दिन पुलिसकर्मियों और आमजन पर हमले कर रहे हैं. हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध प्रदेश में बढ़ रहे हैं, अपराधी बेलगाम हैं और प्रदेशवासी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं. अपराध की वारदातों को रोकने में मुख्यमंत्री विफल हैं, जो स्वयं प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. पूरी सरकार अपराधियों एवं बजरी माफियाओं के सामने घुटने टेक चुकी है.

गौरतलब है कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा था कि भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है. लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.