जयपुर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक भले ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाने और सीएम गहलोत को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हों लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि (Satish poonia on congress party) कांग्रेस के खिलाफ उपजे जनाक्रोश को स्वयं ब्रह्मा भी दूर नहीं कर सकते हैं. वहीं बीजेपी सांसद घनश्याम तिवाड़ी को तो दीवार पर ही 'बीजेपी आ रही है' लिखा हुआ दिखने लगा है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिवस पर भाजपा नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं (Satish Poonia congratulate Sachin Pilot) दी हैं लेकिन पायलट समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन और बयानों पर कटाक्ष भी किया है. भाजपा नेताओं ने साफ कहा है कि चाहे कांग्रेस कुछ भी जतन कर ले लेकिन राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की ही बनना तय हैं.
पढ़ें. भरतपुर की घटना पर बोले पूनिया, सीएम गहलोत के बयान से अपराधियों के हौसले बुलंद
पायलट के जन्मदिन पर पूनिया का बधाई
मंगलवार को सचिन पायलट के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. लेकिन साथ में यह भी कह दिया कि जब कांग्रेस का ही भविष्य उज्ज्वल नहीं तो उसके नेताओं का भविष्य कहां से उज्ज्वल होगा. हालांकि पूनिया से जब कांग्रेस विधायक और एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस के खिलाफ इतना जन आक्रोश हो गया है कि खुद ब्रह्मा भी उसे दूर नहीं कर सकते. ज्ञात हो कि खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा था कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए और अशोक गहलोत को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाए.
पढ़ें. किसान सम्मेलन में पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- ये सरकार किसान विरोधी है
घनश्याम तिवाड़ी को दीवारों पर क्या दिखने लगा...
भाजपा राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwadi on Congress party) कहते हैं कि कांग्रेस चाहे जो बदलाव कर ले पर उन्हें और लोगों को अब दीवार पर साफ तौर पर लिखा दिखने लगा है कि बीजेपी की सरकार आ रही है. तिवाड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए और ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं.
वहीं सचिन पायलट और उनके समर्थक यहां मुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्त करने के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इससे नुकसान प्रदेश के विकास और जनता को हो रहा है. तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश की जनता को इतना नुकसान हो चुका है कि अब किसी भी सूरत में कांग्रेस की सरकार राजस्थान में नहीं बनने वाली है. वहीं सचिन पायलट के जन्मदिवस पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दी हैं.
भारत जोड़ो यात्रा को राजेंद्र राठौड़ ने बताया नौटंकीः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के साथ ही इस पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा को नौटंकी और ढकोसला करार दिया है. साथ ही राहुल गांधी से यह भी पूछा है कि जब कांग्रेस का कुनबा ही बिखर रहा है तो उनकी भारत जोड़ो यात्रा रूपी नौटंकी कितनी सफल हो पाएगी?. राठौड़ ने बुधवार शाम ट्वीट कर कांग्रेस और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला. राठौड़ ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के लाडले राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘‘भारत जोड़ो यात्रा‘‘ नौटंकी व ढकोसले के अलावा कुछ नहीं हैं. राहुल बेरोजगारी की बात करते हैं लेकिन वो इस यात्रा में उनके सह यात्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जरूर पूछें कि राजस्थान में हर सप्ताह बेरोजगार धरना क्यों दे रहे हैं?.