जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. मतदान से 1 दिन पहले पूनिया ने भाजपा की जीत का दावा भी किया तो वहीं, प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना भी साधा.
सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर मतदान से पहले ही भाजपा के जीत का दावा कर डाला. हालांकि, जनता किसके पक्ष में मतदान करेगी, इसका फैसला तो 2 मई को जब परिणाम सामने आएगा तभी पता लग पाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बढ़ती बेरोजगारी किसान और युवाओं के साथ वादाखिलाफी सहित ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसके आधार पर जनता इन उपचुनाव में अपना जनादेश देगी.
कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की बात केवल दिखावा
प्रदेश में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले में राजनेताओं सहित विभिन्न वर्गों से जनसंवाद किया था, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कोरोना की जंग एकजुटता के साथ लड़ने की बात कही थी, लेकिन अब कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर ही जिस प्रकार के बयान भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओर से आ रहे हैं उसके बाद तो यही कहा जा सकता है कि केवल राजनीतिक बयानों में ही भाजपा और कांग्रेस के नेता कोरोना के खिलाफ एकजुटता के साथ जंग लड़ने की बात करते हैं, जबकि सियासत में इसी विषय पर एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलने में भी पीछे नहीं रहते.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से बिगड़े हालात : नहीं मिली ऑक्सीजन, अस्पताल के बाहर ही महिला ने तोड़ा दम
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं पूरे समय चुनाव प्रचार करते रहे हो जब चुनाव प्रचार बंद हो गया, तो अब अलग बयान दे रहे हैं, क्योंकि इनकी कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा की गहलोत सरकार के कई मंत्रियों विधायक जयपुर से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बड़ी रैलियां कर कोविड-19 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे. ऐसे में मुख्यमंत्री ने उनसे उसकी पालना क्यों नहीं करवाई. पूनिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि राजस्थान उपचुनाव की नामांकन रैली उसे लेकर असम चुनाव में क्या उन्होंने रैलियों को संबोधित नहीं किया.
सतीश पूनिया ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री और से वर्चुअली माध्यम से जुड़कर हालात की समीक्षा करते हैं और जरूरी चिकित्सा सुविधा और अन्य संसाधन भी उपलब्ध करवा रहे हैं, लेकिन सीएम को अब कोरोना कि मौजूदा लहर में प्रदेश में रेमेडिसिवर इंजेक्शन की आपूर्ति सहित जरूरी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सतीश पूनिया ने बाड़मेर के गुडामालानी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सदराम ढाका के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की है.