जयपुर. आत्मनिर्भर भारत का संकल्प 'वॉकल फॉर लोकल' के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजधानी जयपुर के मानसरोवर में 'मुड्डा कुर्सी' खरीदी. पूनिया ने प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं और राजस्थान भाजपा परिवार के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप इस मुहिम में सम्मिलित होकर आसपास के स्वदेशी वस्तु खरीद कर 'वॉकल फॉर लोकल' के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें.
पढ़ें- जोधपुर के बाप में दुर्घटना में घायलों का इलाज जारी, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
पूनिया ने कहा कि आपका यह प्रयास सभी को प्रेरित करेगा और स्वदेशी वस्तु निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन देगा. स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प ही सशक्त भारत निर्माण और आत्मनिर्भर भारत अभियान में श्रेष्ठ कदम सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर यह प्रण लें.
सतीश पूनिया ने जयपुर के हरमाडा पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ता मुकेश मौर्य के घर जाकर संवेदना प्रकट की. उनकी पत्नी को राजस्थान भाजपा परिवार की ओर से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. उल्लेखनीय है कि मुकेश मौर्य का पिछले दिनों कोरोना से देहांत हो गया था.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने की किया शोक व्यक्त
राज्यपाल कलराज मिश्र ने जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर हुए सड़क हादसे की दुखांतिका पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. मिश्र ने ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके शोकाकुल परिजनों को यह भारी दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.