जयपुर. आगामी 5 दिसंबर को यूके/लंदन में होने वाले प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक साथ एक मंच साझा कर सकते हैं. दरअसल, वहां प्रवासी राजस्थानियों की संस्था के द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सतीश पूनिया और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को आमंत्रित किया गया है.
पूनिया इस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं और यदि सचिन पायलट भी गए तो फिर 5 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में दोनों ही दलों के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ एक मंच साझा करते नजर आएंगे. पूनिया 4 और 5 दिसंबर को यूके/लंदन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करने का उनका कार्यक्रम है. सतीश यहां ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा संस्था से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
पढ़ेंः बेनीवाल का आरोप- CM का इशारा था, तभी पुलिस की मौजूदगी में हुआ था पथराव
बता दें कि यह संस्था भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं की ही है जो यूके में रहते हैं. इस दृष्टि से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उनसे मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वहीं सतीश पूनिया का 6 दिसंबर को वापस भारत लौटने का कार्यक्रम है.