जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया दोपहर करीब 12 बजे राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दीं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजभवन में करीब आधे घंटे तक रुके. इस दौरान राज्यपाल से कई मुद्दों पर उन से चर्चा भी हुई.
बुधवार को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने बदनोर को संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का मढ़ा हुआ चित्र भी भेंट किया.
पढ़ें- युवाओं में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक मानसिकता का निर्माण करें विश्वविद्यालयः राज्यपाल
कलराज मिश्र ने दी शीतला अष्टमी की शुभकामनाएं
वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2 अप्रैल को शीतलाष्टमी पर देश और प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर राज्यपाल मिश्र ने कामना की है कि शीतला माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशियों का संचार हो.