जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को वर्चुअल तरीके से 2 अहम बैठक ली. पहली बैठक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बनाए गए जिला प्रभारियों की और दूसरी बैठक पार्टी के आईटी विभाग के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की ली गई. इसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए आईटी विभाग को ई-लाइब्रेरी तैयार करने के निर्देश दिए गए.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर हुई बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने नई शिक्षा नीति का विद्या भारती की प्रतियोगिता और मंडल वेबीनार के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बैठक को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति को मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया. साथ ही पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस निर्णय को जन-जन तक पहुंचा कर इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति की इस बैठक में प्रदेश महामंत्री और अभियान प्रभारी दीया कुमारी और सह प्रभारी वासुदेव देवनानी के साथ ही नाहर सिंह जोधा और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच मौजूद रहे.
पढ़ें- देवनानी के बाद राठौड़ ने भी की सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म बदलने के निर्णय की खिलाफत
वहीं, आईटी विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने आगामी कार्य योजना को लेकर अपने विचार रखे. पूनिया ने आईटी विभाग की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन संरचना जिलों से मंडल और मंडल से बूथ तक संपूर्ण होना चाहिए. ऐसे पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी चिन्हित करना चाहिए जो सोशल मीडिया पर कम सक्रिय हैं. उनका प्रशिक्षण करके उनको सोशल मीडिया पर शत प्रतिशत सक्रिय करना चाहिए.
पूनिया ने कहा कि आईटी विभाग को केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं और निर्णय को प्रदेश के आम जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया माध्यमों का सकारात्मक इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की समस्त योजना और निर्णयों की संपूर्ण जानकारी को एक जगह एकत्रित कर लोगों तक पहुंचाना चाहिए.