जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच राजस्थान से सियासत गरमाने की भी खबरें आ रही हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. यह आरोप पूनिया ने ट्विटर के माध्यम से लगाया है.
-
"कोरोना" पर राज्य सरकार एक तरफ सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए मरीज को सब प्रकार की पहचान बताने के लिए प्रेरित कर है,वहीं तुष्टिकरण करके राज्य सरकार ने गुपचुप तब्लिगी शब्द ही हटा दिया है,जबकि पहचान से संक्रमण को रोकने में मदद ही मिलती है,ऐसे में कांग्रेस की यह कैसी राजनीति है?
— Satish Poonia (@DrSatishPunia) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"कोरोना" पर राज्य सरकार एक तरफ सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए मरीज को सब प्रकार की पहचान बताने के लिए प्रेरित कर है,वहीं तुष्टिकरण करके राज्य सरकार ने गुपचुप तब्लिगी शब्द ही हटा दिया है,जबकि पहचान से संक्रमण को रोकने में मदद ही मिलती है,ऐसे में कांग्रेस की यह कैसी राजनीति है?
— Satish Poonia (@DrSatishPunia) April 7, 2020"कोरोना" पर राज्य सरकार एक तरफ सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए मरीज को सब प्रकार की पहचान बताने के लिए प्रेरित कर है,वहीं तुष्टिकरण करके राज्य सरकार ने गुपचुप तब्लिगी शब्द ही हटा दिया है,जबकि पहचान से संक्रमण को रोकने में मदद ही मिलती है,ऐसे में कांग्रेस की यह कैसी राजनीति है?
— Satish Poonia (@DrSatishPunia) April 7, 2020
पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना पर राज्य सरकार एक तरफ सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए मरीज को सब प्रकार की पहचान बताने के लिए प्रेरित कर रही है. वहीं तुष्टीकरण करके राज्य सरकार ने गुपचुप तबलीगी शब्द ही हटा दिया है. जबकि पहचान से संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से जारी की जाने वाली कोरोना संक्रमण से जुड़ी रिपोर्ट से तबलीगी शब्द हटाने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध चुके हैं. अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि पहले राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट में अलग एक कॉलम दिया गया था, जिसमें तबलीगी जमात के आंकड़ बताएं जाते थे, लेकिन दो दिनों से उस कॉलम को हटा दिया है.