ETV Bharat / city

Saras Milk Price Increased : सरस डेयरी ने दामों में की बढ़ोतरी, 2 रुपए महंगा होगा दूध, नई दरें 22 जून शाम से लागू

जयपुर सरस डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी (Saras Milk Price increased) है. अब दूध 2 रुपए महंगा मिलेगा. नई दरें 22 जून शाम से लागू कर दी जाएंगी. नई दरें जयपुर शहर सहित दौसा और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए घोषित की गई हैं. अब सरस के टोंड दूध के लिए 44 की जगह 46 रुपए लिए जाएंगे.

Saras Milk Price increased by Jaipur Dairy, new rates to be implemented from 22nd June
सरस डेयरी ने दामों में की बढ़ोतरी, 2 रुपए महंगा होगा दूध, नई दरें 22 जून शाम से लागू
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:50 PM IST

जयपुर. जयपुर सरस डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. अब सरस डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा (Rs 2 increased on Saras milk) मिलेगा. दूध की नई दरें 22 जून को शाम से लागू होंगी. 22 जून से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में सरस दूध महंगा होगा. सरस ताजा दूध टोंड मिल्क 46 रुपए प्रति लीटर, सरस स्मार्ट डीटीएम 38 रुपए प्रति लीटर, सरस गोल्ड 58 रुपए प्रति लीटर, सरस स्टैंडर्ड दूध 52 रुपए प्रति लीटर, गाय का दूध 48 रुपए प्रति लीटर और स्मार्ट लाइट दूध 400 मिलीलीटर 12 रुपए में मिलेगा. जयपुर डेयरी प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा ने आदेश जारी किए हैं.

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक समिति संघ लिमिटेड की ओर से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री किए जाने वाले पॉलिपैक सरस ताजा दूध, सरस स्मार्ट दूध, सरस गोल्ड दूध और सरस स्टैंडर्ड के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा के मुताबिक सरस ताजा दूध (टोंड मिल्क) 44 से बढ़ाकर 46 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस स्मार्ट (टीडीएम) दूध 36 से बढ़ाकर 38 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस गोल्ड दूध 56 से बढ़ाकर 58 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस स्टैंडर्ड दूध 50 से बढ़ाकर 52 रुपए प्रति लीटर किया गया है. गाय का दूध 46 से बढ़ाकर 48 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस लाइट दूध 400 मिलीलीटर का पैक 10 से बढ़ाकर 12 रुपए प्रति पैक किया गया है.

पढ़ें: पांच महीने बाद फिर दूध हुआ महंगा, जानिए सरस डेयरी के नये दाम

बता दें कि सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा. महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

जयपुर. जयपुर सरस डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. अब सरस डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा (Rs 2 increased on Saras milk) मिलेगा. दूध की नई दरें 22 जून को शाम से लागू होंगी. 22 जून से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में सरस दूध महंगा होगा. सरस ताजा दूध टोंड मिल्क 46 रुपए प्रति लीटर, सरस स्मार्ट डीटीएम 38 रुपए प्रति लीटर, सरस गोल्ड 58 रुपए प्रति लीटर, सरस स्टैंडर्ड दूध 52 रुपए प्रति लीटर, गाय का दूध 48 रुपए प्रति लीटर और स्मार्ट लाइट दूध 400 मिलीलीटर 12 रुपए में मिलेगा. जयपुर डेयरी प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा ने आदेश जारी किए हैं.

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक समिति संघ लिमिटेड की ओर से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री किए जाने वाले पॉलिपैक सरस ताजा दूध, सरस स्मार्ट दूध, सरस गोल्ड दूध और सरस स्टैंडर्ड के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा के मुताबिक सरस ताजा दूध (टोंड मिल्क) 44 से बढ़ाकर 46 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस स्मार्ट (टीडीएम) दूध 36 से बढ़ाकर 38 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस गोल्ड दूध 56 से बढ़ाकर 58 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस स्टैंडर्ड दूध 50 से बढ़ाकर 52 रुपए प्रति लीटर किया गया है. गाय का दूध 46 से बढ़ाकर 48 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस लाइट दूध 400 मिलीलीटर का पैक 10 से बढ़ाकर 12 रुपए प्रति पैक किया गया है.

पढ़ें: पांच महीने बाद फिर दूध हुआ महंगा, जानिए सरस डेयरी के नये दाम

बता दें कि सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा. महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.