ETV Bharat / city

अजमेर: सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने का काम शुरू - अजमेर में कोरोना

राज्य सरकार व प्रशासन के निर्देश पर कोरोना महामारी को रोकने के लिए जन जागरण एवं सैनिटाइजिंग सहित कई कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अजमेर में 5 टीमें बनाकर 5 सैनिटाइजिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम से रवाना किया गया. जिनके जरिए सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया जाएगा.

Corona awareness rally in Ajmer, Corona in Ajmer
सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर कार्य हुआ शुरू
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:00 PM IST

अजमेर. जिले भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतें भी लगातार हो रही हैं. उसी को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता रैली को रवाना किया जा रहा है.

इसी कड़ी में गुरुवार को 5 टीमें बनाकर 5 सैनिटाइजिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम से रवाना किया गया. नगर निगम के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार व प्रशासन के निर्देश पर कोरोना महामारी को रोकने के लिए जन जागरण एवं सैनिटाइजिंग सहित कई कार्य किए जा रहे हैं. सैनिटाइजिंग मशीनों के जरिए जिला मुख्यालय संभागीय आयुक्त कार्यालय रेलवे स्टेशन वीडियो सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर किया जाएगा.

पढ़ें- बड़ी लापरवाही: अनुग्रह राशि जरूरतमंदों तक पहुंचने के बजाय अपात्र लोगों तक पहुंची, अब दर-दर भटक रहे गरीब

वहीं रलावता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है. अब ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना से बचाव कर अपने आप को सुरक्षित रखा जाए. उन्होंने कहा कि लगातार नगर निगम द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाई जाए. उसको देखते हुए गुरुवार को एक रैली को रवाना किया गया, जिसके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजर करते हुए लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया जा रहा है.

अजमेर. जिले भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतें भी लगातार हो रही हैं. उसी को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता रैली को रवाना किया जा रहा है.

इसी कड़ी में गुरुवार को 5 टीमें बनाकर 5 सैनिटाइजिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम से रवाना किया गया. नगर निगम के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार व प्रशासन के निर्देश पर कोरोना महामारी को रोकने के लिए जन जागरण एवं सैनिटाइजिंग सहित कई कार्य किए जा रहे हैं. सैनिटाइजिंग मशीनों के जरिए जिला मुख्यालय संभागीय आयुक्त कार्यालय रेलवे स्टेशन वीडियो सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर किया जाएगा.

पढ़ें- बड़ी लापरवाही: अनुग्रह राशि जरूरतमंदों तक पहुंचने के बजाय अपात्र लोगों तक पहुंची, अब दर-दर भटक रहे गरीब

वहीं रलावता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है. अब ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना से बचाव कर अपने आप को सुरक्षित रखा जाए. उन्होंने कहा कि लगातार नगर निगम द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाई जाए. उसको देखते हुए गुरुवार को एक रैली को रवाना किया गया, जिसके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजर करते हुए लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.