जयपुर. राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र में सैलून, स्पा और नाई की दुकानें भी खुल सकेंगी. जयपुर पुलिस ने परकोटा क्षेत्र में सैलून, स्पा और बार्बर शॉप को सशर्त खोलने की अनुमति दी है. जयपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन सभी दुकानों को बंद रखा गया था. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजयपाल लांबा ने जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में इन दुकानों पर प्रतिबंध लगा रखा था.
सभी बाजारों की दुकानें शाम 7 बजे तक ही खोली जा सकेंगी. प्रत्येक दुकान में प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी. संकरी गलियों वाले बाजारों में प्रत्येक दुकान में एक समय में एक ही ग्राहक को अंदर प्रवेश देने की अनुमति दी गई है.
प्रत्येक ग्राहक को थर्मल जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. ग्राहक और दुकानदारों को मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूके. इसके लिए ग्राहकों को भी सुनिश्चित किया जाए.
पढ़ें: डूंगरपुर में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 2 भाई-बहन समेत 4 बच्चों की मौत
दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार की कोई डिस्प्ले आइटम रखने पर पाबंदी रहेगी. सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाएंगे और ग्राहकों को भी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ ही सामान की बिक्री करेंगे. सभी दुकानदारों को वाहन पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर पार्क करने पर भी प्रतिबंध है.
केवल पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करने की अनुमति रहेगी. सभी दुकानदारों और ग्राहकों को सरकार की गाइडलाइन की पालना करना आवश्यक है. किसी ने भी गाइडलाइन या नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की इलाके में सख्त निगरानी रहेगी. इसके अलावा जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रख रही है. कहीं पर भी नियमों का उल्लंघन होता हुआ नजर आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.