जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल ही में एक किताब लिखी है. इसके बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. हिंदू जागरण मंच ने सोमवार को सलमान खुर्शीद के खिलाफ जयपुर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. जयपुर कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
लगातार सलमान खुर्शीद के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उनकी पुस्तक को बैन करने की मांग की जा रही है. इस मामले को लेकर जयपुर में हिंदू जागरण मंच ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी की और जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
पढ़ें- Salman Khurshid Book case: भवानी सिंह राजावत की दो टूक...हिंदुत्व से डर है तो सलमान खुर्शीद कांग्रेस से राहुल अन्य नेताओं को लेकर जाएं पाकिस्तान
धरने के बाद हिंदू जागरण मंच ने राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा है. हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मुरारी शर्मा ने बताया कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदू संगठनों को चिन्हित किया है. हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से की है. जिससे हिंदुओं में भारी रोष है.
हिंदू जागरण मंच की ओर से ज्ञापन के माध्यम से सलमान खुर्शीद को गिरफ्तार करने की मांग की है. शर्मा ने बताया कि सभी जिलों के एसपी को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा. यदि सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच की ओर से पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. संगठन की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ 2 घंटे तक नारेबाजी की गई.