ETV Bharat / city

अजय माकन राजस्थान से भली भांति परिचित, AICC की टीम जल्द ही हमारे मुद्दों पर कार्रवाई करेगी : सचिन पायलट - sachin pilot latest statement

राजस्थान कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी अजय माकन रविवार से राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट शुक्रवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अजय माकन राजस्थान से भलीभांति परिचित हैं. ये अच्छी शुरूआत है कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से वे मुलाकात करने वाले हैं.

rajasthan political update,  rajasthan latest news,  राजस्थान समाचार,  राजस्थान की ताजा खबरें
सचिन पायलट की मीडिया से बातचीत
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी अजय माकन रविवार से राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को सचिन पायलट जयपुर पहुंचे. उन्होंने माकन के दौरे को लेकर कहा कि अजय माकन राजस्थान से भलीभांति परिचित है. 2013 में वह टिकट वितरण के सलेक्शन कमेटी में थे. बतौर महासचिव AICC के इंचार्ज के बनने के बाद वे पहली बार राजस्थान आ रहे हैं.

सचिन पायलट की मीडिया से बातचीत

बता दें कि अजय माकन जयपुर में गहलोत खेमे के सभी विधायकों से बात करेंगे और समस्याएं सुनेंगे. हालांकि कोरोना के चलते वे कम लोगों से ही मिल पाएंगे. पायलट ने कहा कि अजय माकन संभाग के नेताओं, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. पायलट ने कहा 'संगठन और सत्ता में कैसे तालमेल बैठाकर काम हो, यह उद्देश्य हम सबका है. इसी काम के लिए माकन जयपुर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं : BJP का हल्ला बोल अभियान शुरू, पूनिया ने कहा- 20 महीने हो गए, राजस्थान की जनता पूछ रही कब होगा न्याय?

उन्होंने कहा कि अजय माकन AICC की कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्य हैं, उसका भी फीडबैक वो कमेटी को देंगे और जल्द ही एआईसीसी की तीन सदस्यीय कमेटी भी एक साथ बैठक करेगी. पायलट ने कहा जो मुद्दे हम लोगों ने उठाए थे, उस पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी, ताकि संगठन, सरकार और संगठन के लोगों को लेग कि हम सब सत्ता में बराबर के भागीदार हैं. कांग्रेस जनता से किए सारे वादे पूरे करेंगी और 3 साल बाद होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेगी.

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी अजय माकन रविवार से राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को सचिन पायलट जयपुर पहुंचे. उन्होंने माकन के दौरे को लेकर कहा कि अजय माकन राजस्थान से भलीभांति परिचित है. 2013 में वह टिकट वितरण के सलेक्शन कमेटी में थे. बतौर महासचिव AICC के इंचार्ज के बनने के बाद वे पहली बार राजस्थान आ रहे हैं.

सचिन पायलट की मीडिया से बातचीत

बता दें कि अजय माकन जयपुर में गहलोत खेमे के सभी विधायकों से बात करेंगे और समस्याएं सुनेंगे. हालांकि कोरोना के चलते वे कम लोगों से ही मिल पाएंगे. पायलट ने कहा कि अजय माकन संभाग के नेताओं, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. पायलट ने कहा 'संगठन और सत्ता में कैसे तालमेल बैठाकर काम हो, यह उद्देश्य हम सबका है. इसी काम के लिए माकन जयपुर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं : BJP का हल्ला बोल अभियान शुरू, पूनिया ने कहा- 20 महीने हो गए, राजस्थान की जनता पूछ रही कब होगा न्याय?

उन्होंने कहा कि अजय माकन AICC की कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्य हैं, उसका भी फीडबैक वो कमेटी को देंगे और जल्द ही एआईसीसी की तीन सदस्यीय कमेटी भी एक साथ बैठक करेगी. पायलट ने कहा जो मुद्दे हम लोगों ने उठाए थे, उस पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी, ताकि संगठन, सरकार और संगठन के लोगों को लेग कि हम सब सत्ता में बराबर के भागीदार हैं. कांग्रेस जनता से किए सारे वादे पूरे करेंगी और 3 साल बाद होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.