टोंक/ जयपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने टोंक दौरे के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. सोशल मीडिया विवाद पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए पायलट ने कहा कि मोदी सरकार फेसबुक का दुरुपयोग कर रही है.
सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने फेसबुक का दुरुपयोग किया है, यह आरोप हमने नहीं लगाए हैं. अमरिका के एक अखबार ने यह फ्रंट पर यह खबर छापी है. जिसके मुताबिक चुनावी फेसबुक ने नकारात्मक भाषणों को इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर चलाया है. जिसका चुनावी लाभ भी उठाया गया है.
अब सब ठीक है
पायलट ने कहा कि राजस्थान में सियासी संकट के बाद अब सब ठीक है. हमनें विश्वास मत जीत लिया है और हम सब मिलकर जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करेंगे. कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा की जाएगी. वहीं टोंक में जनता के द्वारा किए गए ऐतिहासिक स्वागत पर उन्होंने कहा कि जो मान, सम्मान, प्यार और आशीर्वाद आपने दिया है, उसका मैं सदा मान रखूंगा और जो भी मुझसे बन सकेगा, वह सब मैं जनता के लिए करता रहूंगा.
पार्टी तय करेगी जिम्मेदारी
सचिन पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत जल्द हमारी मांग पर कार्रवाई की है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है और वो अपने आप चर्चा करके निर्णय करेगी, कैसे उनको काम करना है.
यह भी पढ़ें. टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा
कांग्रेस नेता पायलट ने बुधवार को कहा कि यह पार्टी नेतृत्व को तय करना है कि किसे संगठन में काम करना है और किसे सरकार में काम करना है. पायलट ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष, महासचिव और प्रभारी, कमेटी के सदस्य सब लोग चर्चा करेंगे कि कहां पर किसको इस्तेमाल करना है. यह अंतिम निर्णय पार्टी का होता है कि कौन सत्ता में काम करे और कौन संगठन में.
गौरतलब है कि पायलट को पिछले महीने पार्टी का व्हिप नहीं मानने पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व का विरोध करने और पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करने वाले पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायकों के बागी होने के बाद एक महीने के राजनीति संकट के बाद पिछले सप्ताह पार्टी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था.
यह भी पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ
कांग्रेस विधायक पायलट ने राजस्थान के नव नियुक्त प्रभारी और एआईसीसी के महासचिव अजय माकन से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि सभी काम पार्टी और सरकार के बीच समन्वय के साथ होना चाहिए. पार्टी अध्यक्ष, महासचिव और प्रभारी, कमेटी के सदस्य सब लोग चर्चा करेंगे कि कहां पर किसको इस्तेमाल करना है. कमेटी के माध्यम से सब मामलों पर चर्चा की जाएगी और इसी कमेटी के माध्यम से सब समस्याओं का समाधान भी निकलेगा.