जयपुर. देश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर (Congress President Election) सियासी हलचल तेज है तो वहीं दूसरी ओर सबकी निगाहें प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के ऊपर टिकी हुई हैं. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अचानक शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे है, जहां पर उन्होंने सभी कांग्रेसी विधायकों के साथ मुलाकात की.
सचिन पायलट जब विधानसभा पहुंचे तब उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन किया. सचिन पायलट जैसे ही विधानसभा पहुंचे तो विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और इंद्राज गुर्जर ने Congress CM Candidate in Rajasthan) उनका स्वागत किया. पायलट के साथ दोनों विधायक सदन की ओर गए. पायलट ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात की है.
पढ़ें : गहलोत ने ताल ठोकी, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करूंगा नामांकन
अचानक विधानसभा आने से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां : दरअसल, सचिन पायलट ऐसे मौके पर अचानक विधानसभा पहुंचे हैं, जब प्रदेश में अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नए मुख्यमंत्री कौन बनेगा, उसकी चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि जिस तरह से सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज विधानसभा में दिखी वह कहीं ना कहीं इशारा कर रही है कि पायलट को आलाकमान की ओर से सकारात्मक संकेत मिल गए हैं. हालांकि, इस दौरान पायलट ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की. वह सिर्फ मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर निकल गए.
दरअसल, जब सचिन पायलट विधानसभा पहुंचे तो उन्हें गेट पर रिसीव करने के लिए न केवल पायलट समर्थक विधायक, बल्कि गहलोत समर्थक माने जाने वाले विधायक भी पहुंचे. पायलट समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, राजेश पारीक के अलावा गहलोत समर्थक माने जाने वाले गिर्राज मलिंगा और निर्दलीय विधायक खुशवीर जोजावर ने भी पायलट को रिसीव किया.
पढ़ें : 10 जनपथ पहुंचने से पहले बोले आचार्य प्रमोद, राजस्थान की जनता पायलट के साथ चाहती है इंसाफ
गहलोत समर्थकों का पायलट का रिसीव करना सियासी गलियारों में खासा चर्चा का विषय बन गया है. सचिन पायलट विधानसभा में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, खुशबीर जोजावर, वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, सुदर्शन रावत, राकेश पारीक, हरीश मीणा, जीआर खटाना, विजयपाल मिर्धा, रीटा चौधरी सहित कई लोगों से हां पक्ष लॉबी में मुलाकात कर रहे हैं. पायलट ने जोशी से भी मुलाकात की.