जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट कोविड कॉम्पलेकेशन और लंग इन्फेक्शन बढ़ने के बाद एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया से कन्सलटेंसी ली. शुक्रवार शाम 5 बजे डॉ. गुलेरिया से एक घंटे की मुलाकात के बाद वह लौट गए.
डॉ. रणदीप से ले रहे मेडिकल सलाह
कांग्रेस नेता सचिन पायलट इन दिनों कोविड कॉम्प्लिकेशंस के दौर से गुजर रहे हैं. शुक्रवार को लंग इन्फेक्शन बढ़ने की वजह से पायलट शाम 5:00 बजे एम्स पहुंचे और वहां डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया से लंग इन्फेक्शन के बारे में कंसल्टेंसी ली. डॉ. रणदीप गुलेरिया देश के जाने-माने पल्मनोलॉजिस्ट हैं. पायलट जानते थे कि लंग्स इन्फेक्शन को लेकर उनसे बेहतर कोई और सलाह नहीं दे सकता है. इसीलिए सचिन पायलट सीधे डॉक्टर रणदीप गुलेरिया से मिले और उनसे कोविड कॉम्पलेकेशन के बारे में उनसे जानकारी ली और कुछ देर के बाद वह वापस लौट गए.
यह भी पढ़ें: 'गहलोत की बकरा मंडी में खरीददार भी कांग्रेस और बिकने वाले भी कांग्रेस समर्थित'
12 नवंबर को ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की दी थी जानकारी
आपको बता दें कि सचिन पायलट राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक जिले से कांग्रेस के विधायक हैं. 12 नवंबर को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. उनके संपर्क में आने वाले लोग अपनी-अपनी कोरोना जांच करवा लें. उचित डॉक्टरी सलाह ले रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि जल्दी ही कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होकर लौटेंगे.
अशोक गहलोत ने की थी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने सचिन पायलट की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ ट्वीट की. सचिन पायलट की पुराने मित्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर सचिन पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.