जयपुर. राजस्थान सियासी संकट के बीच सचिन पायलट आज दिल्ली पहुंच गए हैं. पायलट 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे, जिसमें आलाकमान के नाम यह प्रस्ताव पास होना था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की स्थिति में अगला मुख्यमंत्री कौन हो. इसका अधिकार कांग्रेस आलाकमान को सौंप दिया जाएगा.
हालांकि, कहा जा रहा था कि इस प्रस्ताव के जरिए (Politics at its Peak in Rajasthan) आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने की तैयारी कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विधायकों ने विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों से मिलने से ना केवल इंकार कर दिया, बल्कि स्पीकर के पास जाकर उन्होंने सामूहिक इस्तीफे भी दे दिए.
पढ़ें : ANI की खबर का पायलट ने किया खंडन, गहलोत को लेकर कही थी ये बड़ी बात
इसके बाद भी सचिन पायलट 2 दिनों तक राजस्थान में ही रुके रहे, लेकिन मंगलवार को तीसरे दिन कहा जा रहा है कि उन्हें आलाकमान की ओर से (Sachin Pilot Left for Delhi) दिल्ली बुलाया गया है. अब वह दिल्ली पहुंच चुके हैं और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे, उसके बाद ही राजस्थान में आगे आलाकमान की क्या रणनीति होगी यह साफ हो सकेगा.