जयपुर. राजस्थान की सियासत में चल रही सरगर्मियों के बीच अब सिर्फ मैसेज की राजनीति चल रही है. जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने और प्रदेश के सीएम पद से छोड़ने की बात सामने आई, उसके बाद से लगातार गहलोत के कट्टर समर्थक भी सचिन पायलट की तरफ (Rajendra Gudha on Sachin Pilot) रुख करने लगे हैं. गहलोत के कट्टर समर्थक और बसपा से कांग्रेस में आये विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि गहलोत के बाद अब राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए सचिन पायलट से ज्यादा मजबूत और बेस्ट दूसरा कोई नहीं है. गुढ़ा ने किन सवालों का क्या दिया जवाब, यहां जानिए...
सवाल : अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, प्रदेश अगला मुख्यमंत्री कौन ?
जवाब : राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अशोक गहलोत जब मुख्यमंत्री हैं तो हम सब उनके साथ मंत्री हैं. जब अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं और खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने भी यह बात कह दी है. ऐसी स्थिति में मेरी समझ के हिसाब से (Ashok Gehlot Minister Rajendra Gudha) सचिन पायलट से बढ़िया विकल्प अब मुख्यमंत्री का दूसरा कोई हो नहीं सकता.
सवाल : मुख्यमंत्री की ताजपोशी कब तक ?
जवाब : गुढ़ा ने कहा कि ताजपोशी कब होगी उसको लेकर आलाकमान तय करेगा. सभी विधायकों से बात करेंगे. इसमें हम 6 बसपा से आए और निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. हम सबसे बात करेंगे. कोई विरोधाभास नहीं है. हम सब मिलकर 2023 में शानदार तरीके से चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस सरकार फिर से बनाएंगे. गुढ़ा ने बीजेपी की आलोचना पर कहा कि बीजेपी वाले हमारी तारीफ नहीं करेंगे. उनका जो काम है वो वही कहेंगे.
पढ़ें : पायलट के स्वागत में विधानसभा के गेट पर पहुंचे गहलोत समर्थक MLA
सवाल : गहलोत ने कहा था- बारिश हो रही है, सगुन अच्छा हो गया
जवाब : गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली गए तो वहां बारिश हुई. इस पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली आया और बारिश हो गई. सगुन अच्छा हो गया. इसका मतलब हिंदुस्तान में कांग्रेस फिर से अपना प्रभाव जमा रही है. इसी तरह से अब राजस्थान में जब पायलट आए तो बारिश हुई. यहां भी सगुन अच्छा हो गया है. उस हिसाब से मुझे लग रहा है कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री होंगे और उनके नेतृत्व में ही (Sachin Pilot as Congress CM Candidate) कांग्रेस सरकार राजस्थान में 2023 के चुनाव में फिर से रिपीट करेगी.
पढ़ें : गहलोत के मंत्री बोले- गांधी परिवार कहे तो मुख्यमंत्री के लिए पायलट पर हमारी 'हां'
गहलोत के सलाहकार नागर ने भी की तारीफ : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर ने कहा कि सचिन पायलट के पिताश्री स्वर्गीय राजेश पायलट का मैं कट्टर समर्थक रहा हूं. जब मैं राजनीति की शुरुआत कर रहा था, उस समय राजेश पायलट को लेकर मेरी बड़ी आस्था रही है. मैं उनका पक्का कार्यकर्ता रहा हूं. नागर ने कहा कि जिसमें काबिलियत होती है वह व्यक्ति समय आने आगे निकल कर आ जाता है.