टोंक. विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को टोंक (Sachin Pilot Big Statement in Tonk) दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान (Sachin Pilot Tonk visit) दिया है जिससे राजनीतिक गलियारों में फिर से हलचल मच गई है. पायलट ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अब 22 माह का समय ही शेष है, ऐसे में पार्टी के सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ताओं को उनका सम्मान और पद मिल जाना चाहिए. इसमे अब और देर नहीं होनी चाहिए.
राजनीतिक नियुक्तियों के मामले पर पायलट बोले कि इस बारे में आलाकमान से भी काफी चर्चा हो चुकी है. पायलट ने यह भी कहा कि सभी को तो पद नहीं मिल सकते लेकिन जिन्होंने दिनरात मेहनत कर पार्टी को आगे बढ़ाया है उन्हें उनका सम्मान मिलना चाहिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में 22 महीने बाद चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनैतिक नियुक्तियों और संगठन में नियुक्तियों में देरी नही होनी चाहिए. उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द से जल्द प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण कार्य निपटा लिए जाएंगे.
यूपी में एनकाउंटर राज
पायलट यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में एनकाउंटर राज है और प्रियंका गांधी ने धरातल पर बहुत मेहनत की है. हमे पूर्ण विश्वास है कि हम बेहतर विकल्प दे सकते हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव पर कहा कि जो भाजपा कहती है हमारी डबल इंजन की सरकार है लखनऊ और केंद्र में अगर सरकार इतनी मजबूत है और इतना उनके अंदर आत्मविश्वास है तो वर्तमान मंत्री और विधायक हैं वो भाजपा को छोड़कर क्यों भाग रहे हैं? कुछ कारण तो होगा. पायलट ने कहा कि भाजपा की उत्तर प्रदेश में जमीन खिसक रही है. प्रधानमंत्री जी को लगातार वहां रैलियां करनी पड़ रही है और भाजपा का अंतर्विरोध उत्तर प्रदेश में जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी.
23 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण
टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक दौरे के दौरान जिला सआदत चिकित्सालय में लगभग 23 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया. पायलट ने कहा कि टोंक में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट, आई.सी.यू. बैड्स से यहां की चिकित्सीय व्यवस्था और मजबूत होगी. कोरोना की तीसरी लहर के चलते अभी ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है, लेकिन हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.