जयपुर. ईद-उल-अजहा के मौके पर सोमवार को राजधानी में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण की अफवाह उड़ी. लेकिन पूरी घटना केवल बच्चे के घर का रास्ता भूल जाने तक सीमित थी. दरअसल, अपहरण की अफवाह साहिल नाम एक बच्चे संबंध में थी, जो कि अब सकुशल परिजनों के पास है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि जयपुर के सदर थाना इलाके के पंचवटी कॉलोनी से साहिल के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई. मौके पर पहुंचने पर जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि बच्चे का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि बच्चा घर का रास्ता भूल गया था.
इस दौरान परिजनों के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दिए जाने पर जयपुर में नाकाबंदी भी हुई थी और बच्चा अपने घर से दूर सिविल लाइन फाटक तक पहुंच गया था. तभी ट्रैफिक पुलिस को बच्चा साहिल नाटाणी का चौराहे पर मिला, पुलिस बच्चे को सकुशल लेकर थाने पहुंची. इसके बाद बच्चे के पिता फिरोज खान थाने पहुंचे और अपने बेटे को देखकर चैन की सांस ली.