जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के आंतरिक मामलों को मीडिया में ना ले जाने की सलाह दी थी. CM गहलोत के इस बयान पर अब सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री का ये बयान दर्शाता है कि कांग्रेस में भारी अंतर्कलह है और कांग्रेस मुक्त भारत का जो नारा भाजपा देती आई है, वो जल्द ही साकार भी होगा.
पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस की हुई बुरी पराजय के बाद आए कपिल सिब्बल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस में अंदरूनी झगड़ा भी है. इस हार के बाद कांग्रेस हताशा और निराशा के दौर से गुजर रही है.
पूनिया ने कहा आज कांग्रेस पार्टी विचार के नाम पर, व्यवहार के नाम पर और दिशा के नाम पर शून्य हो चुकी है. पूनिया के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा लग रहा है कि बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत का नारा अब जल्दी ही साकार हो जाएगाC
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात समेत कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणामों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि अब लोग कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मान रहे. ऐसे में कांग्रेस को आत्म निरीक्षण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें. CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें पार्टी के अंदरूनी मामलों को मीडिया में सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. इससे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत होती है. क्योंकि कांग्रेस पहले से ही इस तरह की चुनौतियों से उभर चुकी है और सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम इस चुनौती से भी बाहर आ जाएंगे. कांग्रेस नेताओं के इन्हीं बयानों को भाजपा सियासी मुद्दा बनाकर कटाक्ष कर रही है.