जयपुर. कोरोना वायरस लगातार अपना पैर पसार रहा है. देशभर के कई राज्यों में स्कूल कॉलेजों के बंद होने के साथ ही परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन बोर्ड परीक्षाएं और कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं अभी भी जारी है. ऐसे में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने भी अपनी वार्षिक परीक्षाओं को यथावत रखने का निर्णय लिया है.
यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके कोठारी ने कहा कि अगर परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है, तो आगामी सत्र पूरी तरह से गड़बड़ा जाएगा. जिसको संभालना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए परीक्षाओं को यथावत रखा गया है. हालांकि परीक्षाओं में सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है और परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स के बीच में एक मीटर की दूरी को तय किया गया है.
उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आरयू की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए ज्ञापन सौपा था. शिक्षक संघ ने कहा कि एक परीक्षा कक्षा कक्ष में 50 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देते है. ऐसे में शिक्षक के साथ-साथ स्टूडेंट्स में कोरोना वायरस का भय बना हुआ है.
शिक्षक संघ ने कहा की परीक्षा में लगातार राज्य सरकार की एडवाइजरी का उल्लंघन हो रहा है. इन सबके बाद भी आरयू प्रशासन ने अपना निर्णय सुनाते हुए कहा कि परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा, लेकिन उसमें राज्य सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.