जयपुर. प्रदेश में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 9 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी और हाउस कीपर भर्ती परीक्षा आयोजित होने जा रही (RSSB Exam 2022) है. राजस्थान रोडवेज की ओर से ग्राम विकास अधिकारी और हाउसकीपर भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 और हाउसकीपर भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में परीक्षा केंद्र पर आने और वापस जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है.
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय की ओर से सभी मुख्य प्रबंधकों को पाबंद किया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा और हाउस कीपर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आने और जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा उपलब्ध करवाई जाए. प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर परीक्षा के 1 दिन पहले और परीक्षा के 1 दिन बाद के लिए नि:शुल्क बस यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
परीक्षार्थी के गांव और शहर से परीक्षा केंद्र तक जाने और वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे. परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग यात्रा के दौरान की जाएगी और मॉस्क पहनना अनिवार्य रहेगा. हैंड सैनिटाइजर साथ में रखने की भी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षाओं में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की थी. जिस की पालना में रोडवेज की ओर से भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.