जयपुर. आरएसएस के क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी के नेतृत्व में संघ स्वयंसेवकों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सफाई ठेका कर्मचारी का सम्मान किया. गौरतलब है कि पहले कर्मचारियों को चिन्हित किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उनका सम्मान किया गया. साथ ही उन्हें शॉल पहनाया गया.
इस दौरान उन्हें एक माह की राशन सामग्री के पैकेट दिए गए, वहीं होम्योपैथिक दवा खिलाकर एक माह की दवा सेवन के लिए दी गई और साथ में मुंह पर पहनने के लिए मास्क भी दिए गए. शिव लहरी के अनुसार संकट के समय में संघ से जुड़े स्वयंसेवक जनसेवा के अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.
उनके अनुसार इस महामारी से बचाव के लिए सभी तबकों को सहायता मिल सके इस दृष्टि से संघ काम कर रहा है, लेकिन जो निर्धन और मध्यमवर्गीय लोग हैं, उन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. ताकि संकट के समय उन्हें ज्यादा समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी, क्षेत्र समरसता प्रमुख तुलसी नारायण, जयपुर प्रांत घुमंतू जाति कार्य प्रमुख महेंद्र, सेवा भारती के महानगर मंत्री धर्मचंद जैन और दिनेश शर्मा के साथ विष्णु शर्मा भी मौजूद रहे.