जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 84.56%, ईडब्ल्यूएस के लिए 81.12, एसटी के लिए 73.41 एससी के लिए 78, ओबीसी के लिए 84.28 और एमबीसी के लिए 82.85% (Livestock Assistant result Cut off) रही. वहीं हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन (क्षैतिज आरक्षण) में चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन बोर्ड स्तर पर प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा अनुसूचित क्षेत्र (TSP) का प्रकरण प्रक्रियाधीन होने के कारण इनका अंतिम परीक्षा परिणाम अलग से जारी किया जाएगा.
भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट smssb.rajasthan.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान में पशुधन सहायक के 1436 पदों के लिए पहले 2832 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया. दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है. इनमें से 1239 उम्मीदवारों को गैर टीएसपी क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिनका फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं 197 उम्मीदवारों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग मिलेगी, जिनका अंतिम परीक्षा परिणाम अलग से जारी किया जाएगा.
पढ़ें: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक और जेईएन की भर्ती परीक्षाओं का परिणाम किया जारी
आपको बता दें कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 4 जून को राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी. इसका रिजल्ट 7 जुलाई को जारी किया गया था और चुने हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था.