जयपुर. राजधानी में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बजाज नगर थाना इलाके में डेयरी कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात सामने आई है. बदमाश डेयरी कलेक्शन एजेंट से 8 लाख रुपए लूट कर फरार हो (Rs 8 lakh looted from dairy collection agent in Jaipur) गए. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
डेयरी कलेक्शन एजेंट के पास दो बैग थे, जिनमें नकदी रखी हुई थी. एक बैग स्कूटी की डिक्की में था, जिसमें 8 लाख रुपए थे, तो दूसरा बैग हाथ में था, जिसमें 5 लाख रुपए रखे थे. बदमाश स्कूटी लेकर भाग गए. दूसरा बैग लूट से बच गया. बदमाश स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित डेयरी कलेक्शन एजेंट ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित नरेंद्र डेयरी कलेक्शन एजेंट है. डेयरी का केश कलेक्शन काम करने के लिए रोज की तरह निकला था.
टोंक फाटक स्थित पालीवाल धर्मशाला के पास डेयरी कलेक्शन एजेंट गुजर रहा था. इस दौरान दो युवक आए और कट्टा दिखाकर डेयरी कलेक्शन एजेंट को रोक लिया. बदमाशों ने उससे स्कूटी छीन ली. स्कूटी की डिग्गी में 8 लाख रुपयों से भरा बैग था. एक बैग डेयरी कलेक्शन एजेंट के पास हाथ में था, जो लूट से बच गया. अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले पूरी रेकी की होगी. बदमाशों को मालूम था कि स्कूटी की डिक्की में रुपयों से भरा बैग रखा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस पीड़ित कलेक्शन एजेंट से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.