जयपुर. अमित ने राजस्थान एटीएस में रहते हुए कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग दिल्ली स्थित आरएसी बटालियन में थी. अमित वर्ष 2010 बैच के आरपीएस अधिकारी थे. आरपीएस अधिकारी के निधन की खबर सुनकर अनेक आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी.
अमित सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण सहित विभिन्न जिलों में डीएसपी के पद पर रह चुके हैं और अमित की पत्नी एक आईआरएस अधिकारी हैं जो कि दिल्ली में पदस्थापित हैं. डेढ़ महीने पहले अमित कोरोना की चपेट में आए और उनके फेफड़ों में काफी ज्यादा इंफेक्शन हो गया. तब से ही उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी और वह लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर अस्पताल में भर्ती थे.
पढ़ें : जनसंघ के जमाने के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक मांगीलाल का निधन
लगातार गिरता जा रहा था ऑक्सीजन लेवल...
इलाज के दौरान अमित का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था और चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके इलाज में लगी हुई थी. लेकिन रविवार सुबह इलाज के दौरान अमित कोरोना से पिछले डेढ़ महीने से चली आ रही जंग को हार गए. अमित मूलतः झुंझुनू के बगड़ कस्बे के रहने वाले थे.