जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक माने जाने वाले पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रोहिताश शर्मा का एक बयान सामने आया है. शर्मा ने कहा है कि वसुंधरा राजे प्रदेश की स्वाभिमानी नेता हैं और यदि उन्हें कमान मिलती तो आज परिणाम अलग होते. शर्मा ने ये भी कहा कि वसुंधरा को लेकर जो टिप्पणी से जनता में उबाल है. शर्मा ने कांग्रेस के भीतर किस्सा कुर्सी का चलने की बात कही जिसमें नेता आपस में लड़ रहे हैं.
वसुंधरा राजे को आज कोई नहीं पूछा रहा
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में तो किस्सा मुख्यमंत्री की कुर्सी का चल रहा है और सचिन पायलट खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री है उनसे आपस में जंग छिड़ी हुई है. रोहिताश शर्मा ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. शर्मा ने यह भी कहा कि वसुंधरा राजे का इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लंबे समय तक बयान इसलिए नहीं आया क्योंकि वो दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रही.
पढ़ेंः राजस्थान के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट, आखिर क्यों चुप हैं वसुंधरा राजे?
शर्मा ने कहा हाल ही में वसुंधरा राजे के ऊपर जो टिप्पणियां की गई उसका जवाब बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं को देना चाहिए. लेकिन राजेंद्र राठौड़ और कैलाश मेघवाल को छोड़कर किसी ने भी आगे बढ़ इसका पलटवार नहीं किया. रोहिताश शर्मा ने यह भी कहा कि कुछ नेताओं की चाल से वसुंधरा राजे के हरावल दस्ता जोकि कवच का काम करता था. उन्हें भी एक-एक कर दूर कर दिया गया, जिसके चलते आज हम राज्य में नहीं हैं.