ETV Bharat / city

Robbery in Jaipur: एड्रेस पूछने के बहाने दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश, महिला को बनाया बंधक... 10 लाख नकद और 2 किलो सोना लूटकर फरार - Rajasthan news

प्रदेश की राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में एड्रेस पूछने के बहाने घुसकर डकैती की वारदात (Robbery by taking woman hostage in house) को अंजाम दिया. तीन बदमाश हथियार के बल पर 10 लाख रुपए और 2 किलो सोना लूटकर फरार हो गए.

Robbery in Jaipur
जयपुर में दिनदहाड़े डकैती
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 3:22 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र की गुलाब कॉलोनी में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. घर में रह रही अकेली महिला और ढाई माह की बच्ची को बंधक (Robbery by taking woman hostage in house) बनाकर 10 लाख रुपए और 2 किलो सोना लूटकर बदमाश फरार (crook absconded with 10 lakh cash and 2 kg gold in Jaipur) हो गए. बदमाश मकान किराए पर लेने और एड्रेस पूछने के बहाने घर में घुसे थे. सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना सांगानेर थाना इलाके में गुलाब विहार इलाके की बताई जा रही है.

जयपुर में दिनदहाड़े डकैती

गुलाब विहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी व्यवसाई रामधन अपने दो बेटों, पत्नी और ढाई महीने की बच्ची के साथ रहते हैं. घटना के वक्त वे किसी काम से बाहर गए थे. रामधन के दोनों बेटे भी घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान तीन अज्ञात लोग एड्रेस पूछने और किराए पर कमरा लेने के बहाने घर में घुसे और ढाई महीने की बच्ची को गन प्वाइंट पर रखकर महिला को बंधक बना लिया.

बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाश करीब 2 किलो सोना लूट कर और 10 लाख रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति को सूचना दी. पति की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित की ओर से सांगानेर थाने में रिपोर्ट दी गई है.

Robbery in Jaipur
इसी घर में हुई डकैती की वारदात

पढ़ें. Churu Police in Action: गैंगस्टर संपत नेहरा का गुर्गा गिरफ्तार, गन पॉइंट पर की थी लूट, मांगी थी रंगदारी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए हैं और बताए गए हुलिए के अनुसार बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. Rajasthan SOG Action: जयपुर से लाखों रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद, पकड़े 3 तस्कर

पीड़ित सचिन सैनी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे घर पर तीन अज्ञात बदमाश आए. घर के सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे. घर पर केवल उनकी भाभी शिल्पा और एक छोटी बच्ची थी. दोपहर में तीन अज्ञात लोगों ने आकर घर का दरवाजा खटखटाया. तीनों व्यक्तियों ने भाभी से पूछा कि किराए पर कमरा है क्या. उन्होंने किराए के कमरे के लिए मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित के पिता रामधन भी कुछ समय के लिए घर पर आए थे. पिताजी अपने जरूरी कागजात लेकर वापस चले गए. इसके बाद शिल्पा गेट लॉक करना भूल गईं.

इसके बाद वापस तीनों बदमाश घर पर आए और फोन देकर बोले कि रामधन जी का फोन है आप बात कर लीजिए. जैसे ही शिल्पा गेट पर पहुंचीं तो बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल तानकर मारपीट की। घसीटते हुए कमरे में ले जाकर शिल्पा के मुंह पर टेप लगाकर बंधक बना दिया. महिला के पास मौजूद बच्ची को भी बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया और महिला के हाथ पांव बांधकर पटक दिया. बदमाशों ने बच्ची की तरफ पिस्टल लगाकर धमकी दी कि ज्यादा होशियारी की तो उसे जान से मार देंगे. इसके बाद बदमाशों ने अलमारियों के ताले तोड़े. पीड़ित ने बताया कि अलमारियों में रखा करीब 2 किलो सोना और करीब 10 लाख रुपये नगदी बदमाशों ने लूट ली. भाभी शिल्पा, मां और बहन के जेवर भी घर में ही रखे हुए थे जिसे बदमाश लूट ले गए.

जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र की गुलाब कॉलोनी में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. घर में रह रही अकेली महिला और ढाई माह की बच्ची को बंधक (Robbery by taking woman hostage in house) बनाकर 10 लाख रुपए और 2 किलो सोना लूटकर बदमाश फरार (crook absconded with 10 lakh cash and 2 kg gold in Jaipur) हो गए. बदमाश मकान किराए पर लेने और एड्रेस पूछने के बहाने घर में घुसे थे. सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना सांगानेर थाना इलाके में गुलाब विहार इलाके की बताई जा रही है.

जयपुर में दिनदहाड़े डकैती

गुलाब विहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी व्यवसाई रामधन अपने दो बेटों, पत्नी और ढाई महीने की बच्ची के साथ रहते हैं. घटना के वक्त वे किसी काम से बाहर गए थे. रामधन के दोनों बेटे भी घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान तीन अज्ञात लोग एड्रेस पूछने और किराए पर कमरा लेने के बहाने घर में घुसे और ढाई महीने की बच्ची को गन प्वाइंट पर रखकर महिला को बंधक बना लिया.

बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाश करीब 2 किलो सोना लूट कर और 10 लाख रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति को सूचना दी. पति की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित की ओर से सांगानेर थाने में रिपोर्ट दी गई है.

Robbery in Jaipur
इसी घर में हुई डकैती की वारदात

पढ़ें. Churu Police in Action: गैंगस्टर संपत नेहरा का गुर्गा गिरफ्तार, गन पॉइंट पर की थी लूट, मांगी थी रंगदारी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए हैं और बताए गए हुलिए के अनुसार बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. Rajasthan SOG Action: जयपुर से लाखों रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद, पकड़े 3 तस्कर

पीड़ित सचिन सैनी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे घर पर तीन अज्ञात बदमाश आए. घर के सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे. घर पर केवल उनकी भाभी शिल्पा और एक छोटी बच्ची थी. दोपहर में तीन अज्ञात लोगों ने आकर घर का दरवाजा खटखटाया. तीनों व्यक्तियों ने भाभी से पूछा कि किराए पर कमरा है क्या. उन्होंने किराए के कमरे के लिए मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित के पिता रामधन भी कुछ समय के लिए घर पर आए थे. पिताजी अपने जरूरी कागजात लेकर वापस चले गए. इसके बाद शिल्पा गेट लॉक करना भूल गईं.

इसके बाद वापस तीनों बदमाश घर पर आए और फोन देकर बोले कि रामधन जी का फोन है आप बात कर लीजिए. जैसे ही शिल्पा गेट पर पहुंचीं तो बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल तानकर मारपीट की। घसीटते हुए कमरे में ले जाकर शिल्पा के मुंह पर टेप लगाकर बंधक बना दिया. महिला के पास मौजूद बच्ची को भी बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया और महिला के हाथ पांव बांधकर पटक दिया. बदमाशों ने बच्ची की तरफ पिस्टल लगाकर धमकी दी कि ज्यादा होशियारी की तो उसे जान से मार देंगे. इसके बाद बदमाशों ने अलमारियों के ताले तोड़े. पीड़ित ने बताया कि अलमारियों में रखा करीब 2 किलो सोना और करीब 10 लाख रुपये नगदी बदमाशों ने लूट ली. भाभी शिल्पा, मां और बहन के जेवर भी घर में ही रखे हुए थे जिसे बदमाश लूट ले गए.

Last Updated : Feb 11, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.